सहरसा: कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. गुरुवार को डीएम कौशल कुमार ने सदर अस्पताल स्थित कंट्रोल रूम और वैक्सीनेशन सेंटर सहित शहर में बने कई कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढे़ं- PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बढ़ते कोरोना को लेकर बैठक, सीएम भी शामिल
डीएम ने इस निरीक्षण के दौरान कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच करें. अगर लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आएगी तभी वो घर जा पाएंगे, नहीं तो उन्हें अस्पताल में बने कोविड सेंटर में इलाज करवाना होगा. यहां अस्पताल में लोगों के इलाज के लिए समुचित इंतजाम किए गए हैं. सभी बेडों पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है.
लोगों से गाइडलाइन पालन करने की अपील
इस निरीक्षण के दौरान जब डीएम गांधीपथ स्थित कंटेनमेंट जोन के पास पहुंचे तो उन्होंने एरिया का मुआयना किया. साथ ही लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.
अब कोरोना मरीजों की संख्या 114
बता दें कि जिले में कोरोना के निरंतर मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को भी जिले में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई. इस तरह से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 114 पहुंच गई है.