सहरसा: जिले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नगर परिषद क्षेत्र स्थित कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने आला अधिकारियों के साथ आवश्यक जानकारी ली.
कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण
जिले में जिलाधिकारी कौशल कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने नगर परिषद क्षेत्र में बनाए गए कुल 42 कंटेंनमेंट जोन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कंटेनमेंट जोन में रहने वालों से बातचीत की और उनसे चिकित्सकीय सुविधा के बारे में जानकारी हासिल की.
कुल 82 कंटेनमेंट जोन बनाए गए
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जिले में कुल 82 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इसमें से 42 कंटेनमेंट जोन नगर परिषद क्षेत्र में है. राज्य सरकार के निर्देश पर जिले के एसपी के अलावा अन्य अधिकारियों के साथ कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया गया. इसके साथ ही उन्होंने उस एरिया में रहने वालों से बातचीत कर विभिन्न तरह की जानकारियां हासिल की. वहीं उन्होंने घरों मे रहने वाले को निर्देश देने के अलावा होम क्वारंटीन का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया.