सहरसा: स्थानीय स्टेडियम में 71वें गणतंत्र दिवस पर जिले का मुख्य समारोह आयोजित हुआ. यहां प्रमंडलीय आयुक्त के सेंथिल कुमार ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस जवानों की सलामी के बाद कई आकर्षक झांकियों का भी प्रदर्शन भी हुआ.
स्वतंत्रता सेनानियों को चादर देकर सम्मानित
कई निजी विद्यालयों की झांकी के अलावा सरकारी विभाग की झांकियां भी आकर्षक रही. इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों को चादर देकर सम्मानित किया गया. मौके पर कोसी रेंज के डीआईजी सुरेश प्रशाद चौधरी, जिला पदाधिकारी शैलजा शर्मा, एसपी राकेश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे. झंडात्तोलन के बाद आयुक्त के. सेंथिल कुमार ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को संबोधित किया.
आयुक्त ने गणतंत्र दिवस पर दी बधाई
अपने भाषण में आयुक्त ने गणतंत्र दिवस पर तमाम कोसी वासियों की बधाई दी. साथ ही युवाओं से हमेशा देश की सेवा और सुरक्षा के लिये तत्पर रहने की अपील भी की. उन्होंने लोगों को सरकार की योजनाओं से रूबरू कराया. आयुक्त के सेंथिल कुमार ने परेड कमांडर और झांकी निकालने वाली संस्था को सम्मानित भी किया.