ETV Bharat / state

सहरसा: जिला मुख्यायल से लेकर NH-107 तक की सड़कों की हालत खराब, अधिकारी बेपरवाह

सहरसा जिला मुख्यायल से लेकर NH107 तक की सड़क का हालत काफी खराब है. इस सड़क से रोज जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक गुजरते हैं लेकिन फिर भी प्रशासन कोई काम नहीं करता. इस सड़क पर रोज दुर्घटनाएं होती हैं.

author img

By

Published : Jul 31, 2019, 2:43 PM IST

सहरसा की बदहाल हो चुकी सड़के

सहरसा: जिले के प्रमंडलीय मुख्यालय की सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है, लेकिन किसी भी अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं है. इस सड़क को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल हो जायेगा, की सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क. यह हाल सिर्फ राज्य सरकार की सड़कों का ही नहीं, बल्कि केंद्र सरकार के NH-107 का भी है.

saharsa
बदहाल हो चुकी सड़के

जर्जर हो चुकी है सड़क
दरअसल, जहां शहर की बहुत सी सड़कें खराब हो चुकी हैं. वहीं, सहरसा कोशी कमिश्नरी के मुख्यालय वाली सड़क किसी गांव-देहात की सड़कों से कम नहीं दिखती. सभी सड़कें टूटी हुई है. चाहे वो जिला मुख्यालय से गुजरने वाली NH-107 हो या नगर परिषद क्षेत्र की सड़क हो. सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से आये दिन दुर्घटना होती है. बारिश के मौसम में गड्ढों में पानी लग जाने से रास्ते का पता नहीं चलता और कई बार लोग गिर जाते हैं.

गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे

सड़कों को ठीक करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश

स्थानीय लोगों का कहना है कि सहरसा जिला मुख्यायल से लेकर NH107 तक की सड़क का हालत काफी खराब है. इस सड़क से रोज जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक गुजरते हैं लेकिन फिर भी प्रशासन कोई काम नहीं करता. इस सड़क पर रोज दुर्घटनाएं होती हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में यहां के जनप्रतिनिधि को खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वहीं वरीय उपसमाहर्ता धिरेन्द्र झा ने बताया कि सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता और NH107 के कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक किया गया है. उनको सख्त निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द शहर की सभी टूटीं हुई सड़कों का मरम्मत करवाया जाए. बाकी जो राज्य सरकार की सड़कें हैं उसपर भी काम चल रहा है.

सहरसा: जिले के प्रमंडलीय मुख्यालय की सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है, लेकिन किसी भी अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं है. इस सड़क को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल हो जायेगा, की सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क. यह हाल सिर्फ राज्य सरकार की सड़कों का ही नहीं, बल्कि केंद्र सरकार के NH-107 का भी है.

saharsa
बदहाल हो चुकी सड़के

जर्जर हो चुकी है सड़क
दरअसल, जहां शहर की बहुत सी सड़कें खराब हो चुकी हैं. वहीं, सहरसा कोशी कमिश्नरी के मुख्यालय वाली सड़क किसी गांव-देहात की सड़कों से कम नहीं दिखती. सभी सड़कें टूटी हुई है. चाहे वो जिला मुख्यालय से गुजरने वाली NH-107 हो या नगर परिषद क्षेत्र की सड़क हो. सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से आये दिन दुर्घटना होती है. बारिश के मौसम में गड्ढों में पानी लग जाने से रास्ते का पता नहीं चलता और कई बार लोग गिर जाते हैं.

गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे

सड़कों को ठीक करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश

स्थानीय लोगों का कहना है कि सहरसा जिला मुख्यायल से लेकर NH107 तक की सड़क का हालत काफी खराब है. इस सड़क से रोज जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक गुजरते हैं लेकिन फिर भी प्रशासन कोई काम नहीं करता. इस सड़क पर रोज दुर्घटनाएं होती हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में यहां के जनप्रतिनिधि को खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वहीं वरीय उपसमाहर्ता धिरेन्द्र झा ने बताया कि सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता और NH107 के कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक किया गया है. उनको सख्त निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द शहर की सभी टूटीं हुई सड़कों का मरम्मत करवाया जाए. बाकी जो राज्य सरकार की सड़कें हैं उसपर भी काम चल रहा है.

Intro:सहरसा..केंद्र व राज्य सरकार की विकाश की गाथा लिख रहा है प्रमंडलीय मुख्यालय सहरसा की जर्जर सड़क।यहाँ की सड़क देख कर अंदाज लगाना मुश्किल हो जायेगा, की सड़क में गड्ढ़े है या गड्ढ़े में सड़क।यह स्थिति न सिर्फ राज्य सरकार की सड़कों का है बल्कि केंद्र सरकार के एनएच् का भी हाल बेहाल है...


Body:सहरसा कोशी कमिश्नरी का मुख्यालय कहलाता है,लेकिन यहाँ की सड़कें किसी गाँव देहात की भी नही लगती है।सारी की सारी सड़के टूटी हुई है।चाहे वो जिला मुख्यालय से गुजरने वाली एनएच् 107 की सड़क हो या नगर परिषद क्षेत्र का।सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढ़े के वजह से आये दिन यहाँ दुर्घटना होती है। बारिश के मौसम में सड़क पर पानी लग जाने से सड़क का पता नही चल पाता है और लोग गिरते पड़ते उठते संभलते आगे बढ़ते रहते है।वही इस बाबत स्थानीय लोगो से बात की तो उन्होंने बताया कि सहरसा जिला मुख्यायल से लेकर NH107 तक कि हालत काफी जर्जर है।इससे खराब सड़क आपको पूरे बिहार में नही मिलेगी।इस सड़क से रोज जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक गुजरते है लेकिन इसे कोई देखने वाला नही है।इस सड़क पर रोज दुर्घटना होती है।यहां सड़क में गड्ढ़े नही है गड्ढ़े में सड़क है।आने वाले विधानसभा चुनाव में यहाँ के जनप्रतिनिधि को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।वही इस बाबत वरीय उपसमाहर्ता धिरेन्द्र झा ने बताया कि सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता और NH 107 के EXCUTIVE के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिया गया है जल्द से जल्द सड़को का मरम्मत करावे।बाकी जो राज्य सरकार की सड़कें है उसपर भी काम चल रहा है।


Conclusion:सच मायने में प्रमंडलीय मुख्यालय स्थित सड़कों की स्थिति बुरा है जरूरत है इसे शीघ्र मरम्मत करवाने की।वरना पीड़ित जनता इसका जवाब आगामी चुनाव में देगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.