ETV Bharat / state

सहरसा में अपराधियों ने निजी कंपनी के सेल्समैन को मारी गोली - Salesman shot in Saharsa

सहरसा में अपराधियों ने एक निजी कंपनी के सेल्समैन को गोली मार दी. इस घटना में सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज जारी है. पढ़ें पूरी खबर..

सहरसा में सेल्समैन को गोली मारी
सहरसा में सेल्समैन को गोली मारी
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 12:13 PM IST

सहरसा: बिहार (Bihar) के सहरसा (Saharsa) जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सदर थाना इलाके का है. जहां कहरा ब्लॉक रोड स्थित शहीद रमन गैस एजेंसी के निकट हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने एक निजी कंपनी के सेल्समैन को गोली मार दी.

ये भी पढ़ें:4 साल की 'मोहब्बत' के बाद भी जब नहीं मानी लड़की, तो उसके घर में जाकर 'साजन' ने खुद को मारी गोली

बताया जा रहा है कि कहरा निवासी मणिकांत राय मंगलवार रात काम के बाद वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें पीछे से गोली मार दी. जिससे वह सड़क पर गिर गये. इसके बाद अपराधी बिना लूटपाट किए, वहां से फरार हो गये. गोली लगने से सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया.

देखें ये वीडियो

सेल्समैन मणिकांत राय को अपराधियों ने सिर और पीठ में गोली मारी है. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिये सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.

इस घटना के बाद मौके पर मौजूद एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि विशाल ट्रेडर्स में कार्यरत सेल्समैन मणिकांत राय को अपराधियों ने गोली मारी है. उन्होंने कहा कि सेल्समैन बलवाहाट ओपी क्षेत्र के बघवा का रहने वाला है और फिलहाल सहरसा के कहरा में रहता है. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:रिटायर्ड आर्मी सैनिक ने इंजीनियर बेटे पर तानी बंदूक, हाथापाई में चली गोली, हुई मौत

सहरसा: बिहार (Bihar) के सहरसा (Saharsa) जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सदर थाना इलाके का है. जहां कहरा ब्लॉक रोड स्थित शहीद रमन गैस एजेंसी के निकट हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने एक निजी कंपनी के सेल्समैन को गोली मार दी.

ये भी पढ़ें:4 साल की 'मोहब्बत' के बाद भी जब नहीं मानी लड़की, तो उसके घर में जाकर 'साजन' ने खुद को मारी गोली

बताया जा रहा है कि कहरा निवासी मणिकांत राय मंगलवार रात काम के बाद वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें पीछे से गोली मार दी. जिससे वह सड़क पर गिर गये. इसके बाद अपराधी बिना लूटपाट किए, वहां से फरार हो गये. गोली लगने से सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया.

देखें ये वीडियो

सेल्समैन मणिकांत राय को अपराधियों ने सिर और पीठ में गोली मारी है. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिये सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.

इस घटना के बाद मौके पर मौजूद एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि विशाल ट्रेडर्स में कार्यरत सेल्समैन मणिकांत राय को अपराधियों ने गोली मारी है. उन्होंने कहा कि सेल्समैन बलवाहाट ओपी क्षेत्र के बघवा का रहने वाला है और फिलहाल सहरसा के कहरा में रहता है. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:रिटायर्ड आर्मी सैनिक ने इंजीनियर बेटे पर तानी बंदूक, हाथापाई में चली गोली, हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.