सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के बिहरा थानां अंतर्गत बिसनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में रविवार को देर रात अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व वार्ड पार्षद को गोली मारी (Former ward councilor shot in Saharsa) है, आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी युवक को निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया. जहां घायल की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है. सूचना मिलते ही बिहरा थाना अध्यक्ष अकमल हुशेन निजी क्लिनिक पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.
पढ़ें-बकरी घर में घुसी तो दबंगों ने दंपति पर किया चाकू से हमला, हालत नाजुक
पूर्व वार्ड पार्षद हालत नाजुक: जख्मी पूर्व वार्ड पार्षद का नाम मुकेश यादव है और बिहरा थानां क्षेत्र के बिसनपुर पंचायत के बरघुरा गांव का रहने वाला है. कल वार्ड पार्षद मुकेश यादव काम निपटाकर घर जा रहे थे उसी दौरान पहले से घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने वार्ड पार्षद पर दो गोली चलाई, जिसमें एक गोली सिर के बगल से निकल गई और दूसरी गोली वार्ड पार्षद के पीठ में लगी जो सीने के हड्डी में जाकर फंस गई. जख्मी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. हालांकि अपराधियों ने गोली क्यों मारी इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
"सहरसा से जब घर वापस जा रहा था तो रास्ते में बिसनपुर पंचायत वार्ड नंबर 5 में दो-तीन लड़के रोड पर खड़ा थे. जैसे ही वार्ड पार्षद वहां पहुंचे वो लोग गोली चलाने लगे, जिसमें एक गोली सिर के बगल से निकल गई और दूसरी गोली उसकी पीठ पर लगी. गोली लगी हुई अवस्था में वो घर पहुंचा तब सबको पता चला, जिसके बाद तुरंत जख्मी स्थिति में उसे निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया, जहां डॉ ने बताया कि स्थिति नाजुक है."-दीपक कुमार, परिजन
"जख्मी के दाहिने कंधे के पीछे से गोली छाती की तीनों हड्डी को तोड़कर फंसी हुई थी. ऑपरेट करके गोली निकाल दिया गया है. लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है दवाई चल रही है."-डॉ शैलेन्द्र कुमार
"गोली की घटना घटित हुई है, जिसमे एक युवक को गोली लगी है. इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है और गोली भी निकाल दी गई है. दोनो एंगल से इस घटना को देखा जा रहा है, अपराधी कोई बहुत दूर का नहीं है, जांच की जा रही है."-अकमल हुशेन, थाना अध्य्क्ष
पढ़ें-भागलपुर में 100 घंटे के अंदर दूसरी बड़ी वारदात, अब जमीन कारोबारी बना अपराधियों का निशाना