ETV Bharat / state

सहरसाः दोस्त से फोन करवाकर लॉज पर बुलाया, फिर मार दी गोली - student shot in saharsa

सहरसा के सदर थाना इलाके के डुमरैल में आपसी विवाद को लेकर एक छात्र को गोली मार दी गयी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

सदर थाना
सदर थाना
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:53 AM IST

Updated : Jan 20, 2021, 8:18 AM IST

सहरसा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल में मंगलवार रात आपसी विवाद में एक छात्र को गोली मार दी गयी. गोली लगने की जानकारी होने पर उसके दोस्त इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले गए. जहां घायल का इलाज जारी है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले के जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

बुलवाकर मारी गोली

जानकारी के अनुसार रहुआमणि गांव निवासी मो. शोएब अख्तर (19) सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल वार्ड नंबर 33 में रहकर बीए की पढ़ाई करता है. मंगलवार की देर शाम उसके मित्र के लॉज पर कुछ युवक पहुंचे. जिन्होंने उस पर दबाव बनाकर फोन करवाया. मित्र का फोन आने के बाद पीड़ित उससे मिलने लॉज पर गया. जैसे ही वह लॉज पर पहुंचा, तभी पूर्व से घात लगाए सुमन कुमार सहित चार-पांच अज्ञात युवकों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें एक गोली उसके दाहिने पैर में लग गयी.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया: बेखौफ अपराधियों ने व्यापारी को मारी गोली, हालत नाजुक

छात्र के पैर में लगी गोली

पीड़ित छात्र ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके मित्र का दूसरे लड़के से विवाद हुआ था. जिसमें मैंने मित्र का पक्ष लेकर विरोधियों को डांट-डपट लगायी थी. कुछ लोग आज मेरे दोस्त के लॉज पर पहुंचे और उससे फोन करवाकर मुझे बुलाया. जैसे ही मैं वहां पहुंचा गोलीबारी की गयी. जिससे मेरे पैर में गोली लग गयी.

सहरसा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल में मंगलवार रात आपसी विवाद में एक छात्र को गोली मार दी गयी. गोली लगने की जानकारी होने पर उसके दोस्त इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले गए. जहां घायल का इलाज जारी है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले के जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

बुलवाकर मारी गोली

जानकारी के अनुसार रहुआमणि गांव निवासी मो. शोएब अख्तर (19) सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल वार्ड नंबर 33 में रहकर बीए की पढ़ाई करता है. मंगलवार की देर शाम उसके मित्र के लॉज पर कुछ युवक पहुंचे. जिन्होंने उस पर दबाव बनाकर फोन करवाया. मित्र का फोन आने के बाद पीड़ित उससे मिलने लॉज पर गया. जैसे ही वह लॉज पर पहुंचा, तभी पूर्व से घात लगाए सुमन कुमार सहित चार-पांच अज्ञात युवकों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें एक गोली उसके दाहिने पैर में लग गयी.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया: बेखौफ अपराधियों ने व्यापारी को मारी गोली, हालत नाजुक

छात्र के पैर में लगी गोली

पीड़ित छात्र ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके मित्र का दूसरे लड़के से विवाद हुआ था. जिसमें मैंने मित्र का पक्ष लेकर विरोधियों को डांट-डपट लगायी थी. कुछ लोग आज मेरे दोस्त के लॉज पर पहुंचे और उससे फोन करवाकर मुझे बुलाया. जैसे ही मैं वहां पहुंचा गोलीबारी की गयी. जिससे मेरे पैर में गोली लग गयी.

Last Updated : Jan 20, 2021, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.