सहरसा: बिहार के सहरसा में कपड़ा व्यवसायी को गोली मारकर (Shot in Saharsa) गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जिले के सदर थाना क्षेत्र के पुरानी जेल के पास हथियारबंद अपराधी ने व्यवसायी को रंगदारी में दस हजार रुपये नहीं देने पर उसके पैर में गोली मार दी. घायल व्यवसायी को आसपास के लोगों ने घटनास्थल से उठाकर निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-दरभंगा जेल के एक और कैदी ने रंगदारी मांगने का लगाया आरोप, नहीं देने पर जताई हत्या की आशंका
सहरसा में रंगदारी के लिए गोलीबारी: वहीं जख्मी हुए कपड़ा व्यवसायी की पहचान बृजेश तिवारी के रुप में की गई है. व्यवसायी शहर के पुरानी जेल के एक्सिस बैंक के पास एक कपड़ा दुकान चलाता है. जख्मी बृजेश के भाई राजेश तिवारी ने बताया कि बाइक सवार एक अपराधी दुकान में आकर दस हजार रुपये की रंगदारी की मांग कर रहा था. जब हमलोगों ने रुपये देने से मना किया तो उसने गोली चला दी. गोली जाकर काउंटर के पास खड़े बृजेश तिवारी के पैर में लगी. उसके बाद हमलोगों ने जख्मी हुए बृजेश को इलाज के लिए आनन-फानन में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें: पटना के व्यवसायी से बेउर जेल में बंद अपराधी ने मांगी रंगदारी, एक आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के पहले होने वाले सारी बातों को ध्यान से सुना. नर्सिंग होम जाकर डॉक्टरों से जख्मी के बारे में पूछताछ की. जख्मी बृजेश से मिलकर पूछताछ की. कपड़े की दुकान पर और आसपास के दुकान पर लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस हर तरीके से जांच पड़ताल में जुट गई है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP