ETV Bharat / state

सहरसा में पुलिस से हाथापाई करने वाले निकले शातिर अपराधी, फाइनेंस कर्मियों की मिली भगत से लूट-पाट करता था - सहरसा न्यूज

Fight with policeman in Saharsa: सहरसा में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से हाथापाई करने वाला युवक शातिर निकल गया. वह फाइनेंस कर्मियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देता था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2023, 7:59 PM IST

सहरसा : बिहार में बढ़ते अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई. पुलिस लगातार चेकिंग और छापेमारी कर अपराधियों को दबोचने का काम कर रही है. ताजा मामला सहरसा जिले से सामने आ रहा है. जहां वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से हाथापाई करने के आरोप में जिस युवक को पकड़ा वह शातिर अपराधी निकला है. उक्त शातिर पर फाइनें सकर्मियों की मिली भगत से लूट की घटना को अंजाम देने का आरोप था. वहीं, सौरबाजार पुलिस द्वारा उसके पास से हथियार और कारतूस बरामद किया गया है. सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा में शातिर के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़े- Saharsa Crime News: हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, रात्रि गश्ती दल ने पकड़ा

अपराधियों ने पुलिस से की हाथापाई: एसपी ने प्रेसवार्ता कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान सौरबाजार थाना क्षेत्र से चार चक्का वाहन संदिग्ध स्थिति में भागने का प्रयास किया जा रहा था. जिसे पुलिस ने रोका. इस पर वाहन सवार अपराधियों ने पुलिस से हाथापाई कर ली. ऐसे में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों वाहन सवार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही जांच के दौरान अपराधियों के पास से देसी पिस्टल, चार कारतूस, दो मैगजीन सहित दो मोबाइल बरामद किया गया है. इधर, मौका देखकर चालक वाहन सहित फरार हो गया.

"पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास खंगालने पर पता चला कि यह शातिर अपराधी है, जो फाइनेंस कर्मियों की मिली भगत से लूट की घटना को अंजाम देता है. गिरफ्तार शातिर अपराधी पंकज कुमार पाल पर सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा में दर्जनों मुकदमें दर्ज है. फिलवक्त पुलिस गिरफ्तार अपराधियों पर अग्रतर कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है." - एसपी, सहरसा

सहरसा : बिहार में बढ़ते अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई. पुलिस लगातार चेकिंग और छापेमारी कर अपराधियों को दबोचने का काम कर रही है. ताजा मामला सहरसा जिले से सामने आ रहा है. जहां वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से हाथापाई करने के आरोप में जिस युवक को पकड़ा वह शातिर अपराधी निकला है. उक्त शातिर पर फाइनें सकर्मियों की मिली भगत से लूट की घटना को अंजाम देने का आरोप था. वहीं, सौरबाजार पुलिस द्वारा उसके पास से हथियार और कारतूस बरामद किया गया है. सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा में शातिर के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़े- Saharsa Crime News: हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, रात्रि गश्ती दल ने पकड़ा

अपराधियों ने पुलिस से की हाथापाई: एसपी ने प्रेसवार्ता कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान सौरबाजार थाना क्षेत्र से चार चक्का वाहन संदिग्ध स्थिति में भागने का प्रयास किया जा रहा था. जिसे पुलिस ने रोका. इस पर वाहन सवार अपराधियों ने पुलिस से हाथापाई कर ली. ऐसे में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों वाहन सवार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही जांच के दौरान अपराधियों के पास से देसी पिस्टल, चार कारतूस, दो मैगजीन सहित दो मोबाइल बरामद किया गया है. इधर, मौका देखकर चालक वाहन सहित फरार हो गया.

"पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास खंगालने पर पता चला कि यह शातिर अपराधी है, जो फाइनेंस कर्मियों की मिली भगत से लूट की घटना को अंजाम देता है. गिरफ्तार शातिर अपराधी पंकज कुमार पाल पर सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा में दर्जनों मुकदमें दर्ज है. फिलवक्त पुलिस गिरफ्तार अपराधियों पर अग्रतर कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है." - एसपी, सहरसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.