ETV Bharat / state

Saharsa Crime News: हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, जमानत पर जेल से आया था बाहर - सहरसा क्राइम न्यूज

सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. ये चारों अपराधी जमानत पर जेल से बाहर आये थे. पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पढ़ें, पूरी खबर.

सहरसा पुलिस.
सहरसा पुलिस.
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 10:50 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए लूट की 6 बाइक, 37 हजार रुपये नकद, दो कट्टा और 2 जिंदा कारतूस के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये सभी अपराधी लूट और बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. ये सभी अपराधी फरार चल रहे थे. पुलिस को इनकी तलाश थी.

इसे भी पढ़ेंः Saharsa Double Murder: घरेलू विवाद में भाभी की हत्या के बाद देवर ने की आत्महत्या

"इनलोगों का आपराधिक इतिहास रहा है. हाल ही में ये लोग बेल पर छूटे थे. इसके अतिरिक्त इनसे पूछताछ के बाद इनके गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है. जरूरत पड़ी तो इनलोगों को रिमांड पर लिया जाएगा."- उपेंद्र नाथ वर्मा, सहरसा एसपी

चोरी रोकने के लिए बनाई थी टीमः सहरसा के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मोटरसाइकिल चोरी की घटना शहर में लगातार घट रही थी. इसको लेकर सदर थाना सहरसा के द्वारा एक टीम बनाई गई थी. टीम के प्रयास से दो अभियुक्त गिरफ्तार किये गये. इनके पास से 5 मोटरसाइकिल बरामद हुई. 2 जुलाई को शहर के अरुणित गैस एजेंसी के वेंडर अशोक साह से 60 हजार रुपया छीन लिया गया था, उस मामले में भी दो अपराधकर्मी गिरफ्तार हुए है.

पुलिस कर रही छापेमारीः गिरफ्तार किये गये अपराधी के पास से दो कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 37 हजार रुपए नगद राशि और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जो अपराधी कपड़ा पहने हुए थे उसको भी बरामद किया गया है. इनलोगों का आपराधिक इतिहास रहा है. हाल ही में ये लोग जमानत पर बाहर आये थे. इसके अतिरिक्त इनसे पूछताछ के बाद इनके गिरोह के अन्य सदस्य को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है.


सहरसा: बिहार के सहरसा में पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए लूट की 6 बाइक, 37 हजार रुपये नकद, दो कट्टा और 2 जिंदा कारतूस के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये सभी अपराधी लूट और बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. ये सभी अपराधी फरार चल रहे थे. पुलिस को इनकी तलाश थी.

इसे भी पढ़ेंः Saharsa Double Murder: घरेलू विवाद में भाभी की हत्या के बाद देवर ने की आत्महत्या

"इनलोगों का आपराधिक इतिहास रहा है. हाल ही में ये लोग बेल पर छूटे थे. इसके अतिरिक्त इनसे पूछताछ के बाद इनके गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है. जरूरत पड़ी तो इनलोगों को रिमांड पर लिया जाएगा."- उपेंद्र नाथ वर्मा, सहरसा एसपी

चोरी रोकने के लिए बनाई थी टीमः सहरसा के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मोटरसाइकिल चोरी की घटना शहर में लगातार घट रही थी. इसको लेकर सदर थाना सहरसा के द्वारा एक टीम बनाई गई थी. टीम के प्रयास से दो अभियुक्त गिरफ्तार किये गये. इनके पास से 5 मोटरसाइकिल बरामद हुई. 2 जुलाई को शहर के अरुणित गैस एजेंसी के वेंडर अशोक साह से 60 हजार रुपया छीन लिया गया था, उस मामले में भी दो अपराधकर्मी गिरफ्तार हुए है.

पुलिस कर रही छापेमारीः गिरफ्तार किये गये अपराधी के पास से दो कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 37 हजार रुपए नगद राशि और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जो अपराधी कपड़ा पहने हुए थे उसको भी बरामद किया गया है. इनलोगों का आपराधिक इतिहास रहा है. हाल ही में ये लोग जमानत पर बाहर आये थे. इसके अतिरिक्त इनसे पूछताछ के बाद इनके गिरोह के अन्य सदस्य को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.