सहरसाः बिहार के सहरसा में अंधाधुंध फायरिंग में 4 लोग घायल हो गए हैं. घटना गुरुवार की देर शाम नोहट्टा थाना क्षेत्र के काशिमपुर वार्ड नंबर 4 की बतायी जा रही है. इस घटना में तीन पुरुष और एक महिला जख्मी हो गयी है. सभी को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पूलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है.
परिवारिक विवाद चली गोलीः जख्मी की पहचान दिनकर कुमार, कामेश्वर कुमार, शंकर कुमार और भवानी देवी है के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कामेश्वर कुमार और उसके भतीजे राकेश कुमार में परिवारिक विवाद चल रहा है. इसी को लेकर गुरुवार को झगड़ा हुआ था. मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि भतीजे राकेश कुमार ने गोली चलाना शुरू कर दिया, जिसमें कुल चार लोग जख्मी हो गए.
"हमलोग दरवाजे पर बैठे हुए थे. इसी दौरान राकेश कुमार आया और गोली चलाने लगा. गोलीबारी कर फरार हो गया. हम 4 लोग घायल हो गए हैं. पारिवारिक विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है." -शंकर कुमार, पीड़ित
छानबीन में जुटी पुलिसः पीड़ित शंकर कुमार ने बताया कि गुरुवार को सभी लोग आपस में बात कर रहे थे. इसी दौरान राकेश कुमार गोली चलाना शुरू कर दिया. जब तक लोग संभलते तब वह गोलीबारी कर फरार हो गया था. इससे पहले भी कई बार विवाद हो चुका है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. घटनास्थल से कई खोखा बरामद किया गया है.
"ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि परिवारिक विवाद में गोली चली है, जिसमें कुल 4 लोग जख्मी हुए हैं. घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की जा रही है. आरोपी फरार है. आवेदन मिलने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जा रही है." -सरोज कुमार, नोहट्टा थानाध्य्क्ष
यह भी पढ़ेंः
VIDEO में देखिए किस तरह सरेआम बंदूक से की गई फायरिंग, दहल उठा सहरसा
Saharsa Crime : सहरसा में बाइक सवार को मारी गोली, 19 हजार कैश और मोबाइल लूटा
Saharsa Crime: सहरसा में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी, दो लोग जख्मी
Firing In Saharsa: बीजेपी विधायक आलोक रंजन ने कहा- 'बिहार जंगलराज की तरफ लौटा'