सहरसा: बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बावजूद शराब की तस्करी लगातार जारी है. सहरसा में उत्पाद विभाग की टीम शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार छापेमारी करती है. कारोबारी पकड़े भी जा रहे है बावजूद अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. इसी कड़ी में सहरसा उत्पाद पुलिस की टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.
13 लोगों को उत्पाद पुलिस ने किया गिरफ्तार: गिरफ्तार लोगों में 5 शराब तस्कर और 8 को शराब का सेवन करने वाले शामिल हैं. इन सभी तस्करों के पास से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब को बरामद किया गया है. साथ ही शराब से लदी एक टाटा इंडिगो कार को भी जब्त किया गया है. सभी को विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए अग्रतर कार्रवाई के लिए कोर्ट भेज दिया गया है.
भारी मात्रा में शराब बरामद: उत्पाद अधीक्षक राजकिशोर सिंह की माने तो जिलाधिकारी के निर्देश पर दशहरा को देखते हुए छापेमारी के दौरान शहर के अतिथि होटल के पास एक टाटा इंडिगो कार संदिग्ध स्थिति में मिली. उसकी जांच करने पर उसमे से तीन शख्स पकड़े गए. साथ ही गाड़ी से 14 कार्टून विदेशी शराब और 9 कार्टून बीयर जब्त किया गया. कल शाम से आज तक छापेमारी में दो देसी शराब बेचने वाले और 8 पीने वाले पकड़े गए है.
"कुल 5 शराब तस्कर और 8 शराबी को गिरफ्तार किया गया है. सभी को विधि सम्मत कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. न्यायिक दंडाधिकारी के निर्देश पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी."- राजकिशोर सिंह, उत्पाद अधीक्षक