ETV Bharat / state

सहरसा में दिनदहाड़े कैश एजेंट से लूटे लाखों रुपए, फायरिंग करते फरार हुए अपराधी - सदर थाना क्षेत्र

Loot In Saharsa: सहरसा में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट और फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है. यहां बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग करते हुए रेडिएंट एजेंसी के कैश एजेंट से 3 लाख 30 हजार रुपए लूट लिए. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा में लूट
सहरसा में लूट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2023, 6:26 PM IST

सहरसा: बिहार में अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े हत्या, लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. एक बार फिर से सहरसा जिले में बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े गोलीबारी और लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधी रेडिएंट एजेंसी के कैश एजेंट से 3.30 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. घटना सदर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक शिवपुरी की है.

सहरसा में रेडिएंट एजेंसी के कैश एजेंट से लूट: दरअसल घटना दोपहर की है, जब रेडिएंट एजेंसी का कैश एजेंट, रुपयों का कलेक्शन कर बाइक से सदर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक से गुजर रहा था, इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर 3 लाख 30 हजार रुपए लूट लिया. घटना की सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर जांच में जुट गए.

घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किया खोखा: घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया है. घटना के बाबत पुलिस उपाधीक्षक एजाज हाफिज मानी ने कहा कि 12 बजकर 30 मिनट पर शिवपुरी ढाला हकपड़ा जाने वाले रास्ते में एक कैश एजेंसी के कर्मी से लगभग 3 लाख रुपए छिनने का मामला सामने आया है. कहा कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चारों तरफ छापामारी कर रही है.

"एक एजेंट से 3 लाख 30 हजार रुपए की लूट की गई है. जैसे ही मामला सामने आया पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर रेड कर रही है. उम्मीद करते है कि जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा. फायरिंग करने की भी सूचना प्राप्त हुई है पर कोई भी जख्मी नहीं हुआ है."- एजाज हाफिज मानी, पुलिस उपाधीक्षक

पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल: लगातार हो रही इस तरह की घटना से बिहार पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं. घटना के उद्भेदन के लिए भले ही पुलिस विभिन्न जगहों पर छपेमारी कर रही है. मगर सच तो यह है कि लगातार चोरी, छिनतई, हत्या की बढ़ी वारदातों ने पुलिस को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है.

पढ़ें: हथियार के नोक पर दिनदहाड़े बैंककर्मी से 85 हजार की लूट

सहरसा: बिहार में अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े हत्या, लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. एक बार फिर से सहरसा जिले में बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े गोलीबारी और लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधी रेडिएंट एजेंसी के कैश एजेंट से 3.30 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. घटना सदर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक शिवपुरी की है.

सहरसा में रेडिएंट एजेंसी के कैश एजेंट से लूट: दरअसल घटना दोपहर की है, जब रेडिएंट एजेंसी का कैश एजेंट, रुपयों का कलेक्शन कर बाइक से सदर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक से गुजर रहा था, इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर 3 लाख 30 हजार रुपए लूट लिया. घटना की सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर जांच में जुट गए.

घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किया खोखा: घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया है. घटना के बाबत पुलिस उपाधीक्षक एजाज हाफिज मानी ने कहा कि 12 बजकर 30 मिनट पर शिवपुरी ढाला हकपड़ा जाने वाले रास्ते में एक कैश एजेंसी के कर्मी से लगभग 3 लाख रुपए छिनने का मामला सामने आया है. कहा कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चारों तरफ छापामारी कर रही है.

"एक एजेंट से 3 लाख 30 हजार रुपए की लूट की गई है. जैसे ही मामला सामने आया पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर रेड कर रही है. उम्मीद करते है कि जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा. फायरिंग करने की भी सूचना प्राप्त हुई है पर कोई भी जख्मी नहीं हुआ है."- एजाज हाफिज मानी, पुलिस उपाधीक्षक

पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल: लगातार हो रही इस तरह की घटना से बिहार पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं. घटना के उद्भेदन के लिए भले ही पुलिस विभिन्न जगहों पर छपेमारी कर रही है. मगर सच तो यह है कि लगातार चोरी, छिनतई, हत्या की बढ़ी वारदातों ने पुलिस को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है.

पढ़ें: हथियार के नोक पर दिनदहाड़े बैंककर्मी से 85 हजार की लूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.