सहरसा: बिहार में एक बार फिर से अपराधी बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला सहरसा जिले का है. जहां मंगलवार रात बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल जिले के महिषी गांव निवासी किशोर कुणाल है.
निजी नर्सिंग होम में कराया गया भर्ती: मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने 35 वर्षीय युवक किशोर कुणाल को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना की सूचना खुद कुणाल ने अपने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे गांधी पथ स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां वह इलाजरत है. घटना सहरसा जिले के बनगांव थाना अंतर्गत बरियाही और बनगांव रोड के बीच घटी है.
घटना का कारण स्पष्ट नहीं: बताया जा रहा कि किशोर कुणाल अपने बाइक से सहरसा से खरीददारी कर घर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में बरियाही बाजार और बनगांव रोड के बीच अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस कारणों से गोली मारी गई थी.
"कृणाल के द्वारा फोन पर सूचना दी गई कि उसे गोली मार दी गई है. सूचना मिलने पर जब हम पहुंचे तो देखा कि कृणाल को गोली लगी है. उसके बाद हमने उसे ले जाकर सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां वह इलाजरत है." - कृष्ण कुमार, पीड़ित के परिजन
शरीर से गोली निकाला गया: वहीं, इलाज कर रहे डॉ शैलेन्द्र कुमार की माने तो जख्मी का नाम किशोर कुणाल है, उसे पैर में गोली लगी थी. गोली निकाल दिया गया है. वह अब खतरे से बाहर है. इधर, घटना को लेकर बनगांव थाना अध्य्क्ष बिनोद सिंह ने बताया कि गोली की घटना घटी है. एक व्यक्ति को गोली लगी है. लेकिन किन कारणों से अपराधियों द्वारा गोली मारी गयी है, ये पता नहीं चल पाया है. जख्मी अभी होश में नहीं है. होश में आने के बाद ही मामले की पूरी जानकारी मिल पाएगी.
इसे भी पढ़े- जहानाबाद में मछली कारोबारी की हत्या, अपराधियों ने मारी 7 गोली, नाराज लोगों ने काटा बवाल