सहरसा: बिहार के सहरसा में कांग्रेस का भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra in Saharsa ) का आयोजन रविवार को किया गया. यह कार्यक्रम पटुआहा भेरधड़ी गांव में हुआ. कांग्रेस के सहरसा नगर प्रभारी तारानन्द सादा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस कार्यक्रम में राहुल जी की चिट्ठी को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया गया. साथ ही केंद्र की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही. इसके अलावा पटुआहा भेरधड़ी के ग्रामीणों को राहुल जी के भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः Hath Se Hath Jodo Yatra: बिहार के सभी प्रखंडों में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा, पार्टी को मजबूत करना लक्ष्य
सहरसा में पटुआहा से हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरूः मौके पर तारानन्द सादा ने कहा कि ये हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की पटुआहा पंचायत से शुरुआत हुई है. इस कार्यक्रम के जरिए हमलोग राहुल गांधी के संदेश को घर-घर पहुंचाएंगे. इसके साथ ही मोदी जी की विफलता को भी बताया जाएगा. वहीं 70 साल में कांग्रेस ने जो इस देश को दिया और एक लोकतांत्रिक समाज बनाया. आज येलोग नफरत फैलाकर देश को बर्बाद कर रहे हैं. बेरोजगारी बढ़ गयी है. मंहगाई बढ़ गयी है. किसान आत्महत्या कर रहा है.
2024 में सरकार को उखाड़ फेंकेगेः तारानंद सादा ने कहा कि इसलिए जो भय का वातावरण है, उसको मिटाने के लिए हमलोग हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करना है. तभी 2024 में जनविरोधी और तानाशाह सरकार को उखाड़ कर फेंक सकेंगे. देश में आज जो नफरत का माहौल है. उसे हमें प्यार मोहब्बत में बदलना है. इसी लक्ष्य पर हमें काम करना है. इसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हीरा प्रभाकर, मुखिया मुकेश झा,सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद दिखे.
"ये हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की पटुआहा पंचायत से शुरुआत हुई है. इस कार्यक्रम के जरिए हमलोग राहुल गांधी के संदेश को घर-घर पहुंचाएंगे. इसके साथ ही मोदी जी की विफलता को भी बताया जाएगा"- तारानंद सादा, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस