सहरसा: लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के नेता अपने प्रत्याशियों के लिए लगातार प्रचार-प्रसार में लगे हैं. जिले के नवहट्टा प्रखंड स्थित हाई स्कूल के परिसर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी सभा की. उन्होंने मधेपुरा लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की.
जनता को बताई उपलब्धियां
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह गरीबों के लिए विकास का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बिहार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि बिहार का विकास दर देश के दूसरे राज्यों के विकास दर से आगे है. पूरे देश का औसत विकास दर 7% और बिहार का विकास दर 11.3% है.
जनता के लिए काम करता हूं- सीएम
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि "मैं जनता के लिए काम करता रहता हूं, मजदूरी करता रहता हूं. आज चुनाव के वक्त मैं अपनी मजदूरी मांगने आया हूं. मुझे मजदूरी के रूप में चुनाव में प्रत्याशी दिनेश चंद्र को वोट देकर जीता दीजिए, वहीं मेरी मजदूरी है"