सहरसा: बिहार के सहरसा में सीसीटीवी कैमरा लगाने की प्रक्रिया शुरू (CCTV Camera Installed In Saharsa) हो गई है. जिले के थाना चौक,वीर कुंवर सिंह चौक समेत कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. बताया जाता है कि दुर्गा पूजा से पहले जिले के पूरे शहरी क्षेत्रों के सभी 32 इलाकों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें दुकान से नगद के साथ सीसीटीवी कैमरा ले गये चोर, हार्डडिस्क में कैद हुई चोरी की घटना
शहर में लगेंगे सीसीटीवी: दरअसल, सहरसा के पूरे शहरी क्षेत्रों में अपराध पर नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने की शुरुआत की गई है. जिले में शुक्रवार को सदर थाना चौक और वीर कुंवर सिंह चौक पर मूविंग सीसीटीवी कैमरा लगाने की प्रक्रिया संपन्न हो गई. जिसके बाद नजदीकी दूसरे इलाके में भी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. जानकारी मिली है कि पूरे शहरी इलाके के 32 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की प्रक्रिया संपन्न होगी. जिला प्रशासन ने कहा है कि इन प्रकियाओं को दुर्गा पूजा से पहले संपन्न कर लिया जाएगा.
प्रशासन का कहना है कि सीसीटीवी लगाने का मकसद है कि किसी भी तरह के भीड़ भाड़ वाले इलाके में छोटी-बड़ी अपराध की घटनाओं और अपराधियों पर पुलिस प्रशासन की निगाह बनी रहेगी. बताया गया कि कुछ चौक-चौराहों पर स्टैटिकल कैमरा लगी रहेगी और कुछ प्रमुख चौराहे पर मूवमेंट करने वाले कैमरे लगे रहेंगे. जिससे चौक के चारों तरफ से निगाह बनी रहेगी.
7 जगहों पर लगेगा प्रचार के साथ सीसीटीवी कैमरा : शहरी क्षेत्र के बंगाली बाजार रोड, शंकर चौक, रिफ्यूजी कॉलोनी चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, थाना चौक, गंगजला चौक और बस स्टैंड पेट्रोल पंप के निकट जहां होडिंग लगी रहेगी, जिससे राजस्व प्राप्त होगा. वही उसी हार्डिंग के नीचे सीसीटीवी कैमरा भी फिक्स किया जाएगा.
अन्य किन-किन प्रमुख जगहों पर लगाया जाएगा सीसीटीवी कैमरा : सहरसा शहरी क्षेत्र के इन 7 जगहों के अलावे पुलिस लाइन मेन गेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय चौक, इंडोर स्टेडियम चौक,मत्स्यगंधा हाई मास्ट के निकट, कचहरी ढाला चौक, समाहरणालय स्थित इंदिरा चौक, अंबेडकर चौक, दहलान चौक, महावीर चौक, चांदनी चौक, कहरा कुटी चौक, शर्मा चौक, सर्वा ढाला सहरसा बस्ती बासिल चौक, तिवारी टोला चौक, डुमरैल चौक, प्रशांत सिनेमा रोड चौक, लक्ष्मीनिया चौक, पॉलिटेक्निक ढाला पूरब साइड, तिरंगा चौक, इस्लामिया चौक, पंचवटी चौक, डीआईजी कार्यालय तीनमूहानी के निकट, प्रताप चौक, शिवपुरी ढाला पूरब साइड, कोर्ट गेट, रविदास चौक, सराही चौक हनुमान मंदिर के निकट, गांधी पथ चौक, अभियंता चौक पटेल मैदान, डी बी रोड एसबीआई के निकट, बम्फर चौक, कोशी चौक, आईडी सिंह क्लिनिक के निकट, नया बाजार चौक, जेल गेट अग्निशमन कार्यालय के निकट, एमएलटी कॉलेज गेट के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाने की प्रक्रिया की जाएगी.
कार्य एजेंसी कर्मी ने बताया: पटना स्थित एमएड डॉट कॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मी मो शमशाद ने बताया कि 'शहरी क्षेत्र में कुल 32 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे. वैसे जिले के दो जगहों पर कैमरा लगाई गई है. दुर्गा पूजा से पहले सभी जगहों पर कैमरा लगा दिया जाएगा'.
ये भी पढ़ें सीसीटीवी कैमरा खरीदने गये व्यवसायी की बाइक की डिक्की तोड़कर 18 लाख की चोरी