सहरसा: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को एक रेलवे कर्मचारी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई. मामला सहरसा जिले के बैजनाथपुर का है. यहां बैजनाथपुर रेलवे स्टेशन के सिग्नल हेल्पर के पद पर कार्यरत तीस वर्षीय राजेश कुमार का शव रेल ट्रैक किनारे बरामद हुआ है.
दरअसल, राजेश देर रात सिग्नल पर काम करने गया था. वह लौटकर वापस नहीं आया. फिर लोगों ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के क्रम में लोगों की नजर शव पर पड़ी. देखते ही देखते यह बात जंगल में लगी आग के तरह पूरे इलाके में फैल गयी और इलाके में सनसनी मच गई.
पुलिस जुटी है जांच में
राजेश का शव स्टेशन से कुछ दूर रेलवे ट्रैक पर मिला है. मृतक राजेश बैजनाथपुर गांव के एक गांव का रहने वाला है. पूरे मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि हमलोग सभी स्तर पर जांच कर रहे हैं. अभी कहा नहीं जा सकता कि यह दुर्घटना है या हत्या.
परिवार में शोक
बहरहाल, आकस्मिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. राजेश के शव को पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. लेकिन, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राजेश की हत्या हुई या ट्रेन दुर्घटना में मौत हुई है.