सहरसा : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय राज मंत्री अश्वनी चौबे बड़ी घोषणा की है. शुक्रवार को बिहार के सहरसा में अश्वनी चौबे ने कहा कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 350 से ज्यादा सीटों पर जीत मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि 24 घंटा सेवा के भाव से काम करने वाले सेवक नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देने के लिए देश की जनता उत्साहित है. उनके विजयी रथ को रोकने के विपक्षी पार्टियां गलवहियां कर रहें हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: राहुल गांधी को सावरकर बनने के लिए सौ बार जन्म लेना पड़ेगा- अश्वनी चौबे
"24 घंटे सेवा के भाव से काम करने वाले सेवक नरेंद्र मोदी को देश की जनता आशीर्वाद देने वाली है. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में 350 से ज्यादा सीट जीतकर नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे." - अश्वनी चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री
'बिहार चलने वाला नहीं है और चले हैं देश चलाने':उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि ये बिहार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. इनसे बिहार चलने वाला नहीं है और चले हैं देश चलाने. ये मुंगेरी लाल के हसीन सपना हैं. ये जब जब सपनाते हैं तो इनका सपना चकनाचूर हो जाता है. उन्होंने कहा कि 2024 में पीएम की जगह खाली नहीं है. नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता को लेकर कभी दिल्ली तो कभी यूपी में नेता को गले मिला की कोशिश कर रहे है. अब इनसे कुछ नहीं होने वाला है. ये लोग किसी जंगल में जाकर तपस्या करें.
जीवन गीता किताब का किया विमोचन: केंद्रीय राज मंत्री अश्वनी चौबे आज शुक्रवार सहरसा के गायत्री शक्ति पीठ पहुंचे. जहां उन्होंने 'जीवन गीता' किताब का विमोचन किया. इस विमोचन कार्यक्रम में गायत्री शक्ति पीठ के अरुण जायसवाल उर्फ पप्पू जायसवाल मधेपुरा लोकसभा के सांसद दिनेश चंद्र यादव, सहरसा के भाजपा विधायक डॉ आलोक रंजन झा, राजद के पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, शशि शेखर सम्राट सहित कई कार्यकर्ता और श्राद्धालु मौजूद थे.