सहरसा: चेतक (घोड़ी) का दूसरा जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया. चेतक के जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गोलू यादव के द्वारा 50 पाउंड का केक कटवाया और पटाखा फोड़कर उत्सव के रूप में मनाया. इस जन्मदिन में लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी. सभी लोग इस मौके पर मनोरंजन करते दिखे.
ये भी पढ़ें: मनाई गई समाजसेवी बिरजा प्रसाद यादव की पहली पुण्यतिथी, रामकृपाल यादव ने किया प्रतिमा का अनावरण
"चेतक जब 6 महीने का था, उस समय मां का दूध छुड़ाकर हम अपने पास लाये थे. उसे दूध, चना, बाजरा और मरुआ का हलुआ खिलाते हैं. चेतक को हम अपने बेटे से बढ़कर लाड़-प्यार देते हैं. उसके लिए एक गाय भी खरीद कर लिए और दूध पिलाते हैं. चेतक को बेटा की तरह रखे हैं. हम अपना जन्मदिन कभी नहीं मनाए हैं. मैंने सोचा मेरा जो जन्मदिन मनेगा, हमसे बेहतर चेतक का जन्मदिन मने"- गोलू यादव, सामाजिक कार्यकर्ता
ये भी पढ़ें: मनाई गई समाजसेवी बिरजा प्रसाद यादव की पहली पुण्यतिथी, रामकृपाल यादव ने किया प्रतिमा का अनावरण
परिवार की नजर से देखें
सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि हम लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि जानवर को जानवर की तरह ना देखें. इसको अपने परिवार की नजर से देखें. जानवर और पर्यावरण से हमको ज्यादा प्रेम है.