सहरसाः बिहार के सहरसा में सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र (Simri Bakhtiyarpur police station) के एक वार्ड में शराब के नशे में धुत युवक एक महिला के घर में घुस गया. उसके बाद उसने चाकू का भय दिखाकर महिला के साथ दुष्कर्म (School guard tried to rape a woman) करने की कोशिश की. इस दौरान महिला के शोर मचाने पर आस-पास के ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन पर महिला के साथ दुष्कर्म, सीमा विवाद में FIR नहीं
अंधेरे का फायदा उठा घर में घुसा युवक: आरोपी युवक की पहचान बनमा ईंटहरी ओपी क्षेत्र के मुंदीचक के रहने वाले प्रमोद यादव के रूप में हुई है. जो एक निजी स्कूल में गार्ड का काम करता है. महिला ने बताया कि देर रात वो अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी, इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए प्रमोद यादव नशे में धुत होकर कमरे में घुस गया और चाकू का भय दिखाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. शोर मचाने के बाद आसपास के लोग पहुंचे और आरोपी युवक को पकड़ लिया.
"अंधेरे का फायदा उठाकर घर में घुसा था. हम अपने बच्चों के साथ सोए थे. प्रमोद यादव नशे में धुत था और मुझे चाकु दिखाकर डरा रहा था. जब दुष्कर्म का प्रयास करने लगा तो हम शोर मचाए. आस- पास को लोग जब आए तो ये भागने लगा"- पीड़ित महिला
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपीः इस मामले में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा दिये गए आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.