ETV Bharat / state

सहरसा में प्रशासनिक कुव्यवस्था का शिकार हुई नामांकन प्रक्रिया, बारिश में भीग कर दाखिल किया पर्चा - saharsa news

सहरसा (Saharsa) में तीसरे चरण के नामांकन (Nomination) प्रक्रिया के दौरान प्रशासनिक कुव्यवस्था देखने को मिली. प्रत्याशियों ने लगातार हो रही बारिश में भीग कर नामांकन किया. प्रत्याशियों ने प्रशासनिक व्यवस्था को नाकाफी बताया. पढ़ें रिपोर्ट..

सहरसा
सहरसा
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 4:49 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा (Saharsa) में तीसरे चरण में 8 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर पतरघट प्रखंड में 11 पंचायतों के अलग-अलग पदों के लिए अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन (Nomination) पत्र दाखिल किया. नामांकन के दूसरे दिन भी प्रखंड कार्यालय के सामने अभ्यर्थियों के समर्थकों की भीड़ से पतरघट बाजार सहित मधेपुरा-अतलखा मुख्य मार्ग पर जाम लगा रहा.

ये भी पढ़ें- चुनाव आते ही परेशान हुए इस पंचायत के लोग, साजिश रचने और अवैध वसूली का लगाया आरोप

वहीं, शुक्रवार को दोपहर बाद से लगातार हुई बारिश में भीग कर भी अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. अभ्यर्थी सहित समर्थकों ने प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा कि 16 से 22 सितंबर तक अभ्यर्थी नामांकन करेंगे, लेकिन नामांकन के पहले दिन भारी बारिश होने के बावजूद भी प्रशासन के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिसके कारण नामांकन के दूसरे दिन भी बरसात में भीगते हुए अलग-अलग पदों के लिए अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन किया.

देखें वीडियो

प्रशासनिक स्तर पर अंचल निरीक्षक अनिल कुमार मिश्र, ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र, विधि व्यवस्था प्रभारी उदय सिंह सहित कई पुलिस कर्मी भी बारिश में भीगते हुए कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए तैनात रहे. पतरघट प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायत से दूसरे दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशी नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे और लगातार बारिश के बावजूद देर शाम तक नामांकन के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश ने ही 2006 में दिया पंचायतों में आधी आबादी को आरक्षण, बदली महिलाओं की सोच

प्रखंड कार्यालय गेट पर लगे बैरिकेडिंग के पास भीगते हुए समर्थकों की भीड़ अपने प्रत्याशियों को माला पहनाने के लिए इंतजार करती रही. वहीं, प्रखंड कार्यालय के आसपास फूलों की माला की दुकान सजी थी, बारिश से उसका व्यवसाय भी प्रभावित हुआ. इस बाबत मौके पर मौजूद नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी सुनील सिंह, राजकुमार तांती और गोपाल यादव की माने तो प्रशासनिक व्यवस्था नाकाफी थी, जिसके कारण प्रत्याशियों को पानी में भीग कर नामांकन करना पड़ा.

प्रत्याशी और समर्थकों ने प्रखंड निर्वाचन सह प्रखंड विकास पदाधिकारी से नामांकन स्थल पर समुचित व्यवस्था उपलब्ध करवाने की मांग की, जिससे प्रत्याशी सहज सुलभ रूप से अपना नामांकन कर सकें. हालांकि, अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप झा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को नामांकन निर्देशन के दौरान यदि कोई समस्या आती है तो उसका समाधान किया जा सकता है, लोकिन धूप बारिश से बचाव के लिये ऐसा कोई प्रावधान यहां है या नहीं उसकी जानकारी ली जाएगी. फिलहाल, अस्त व्यस्त माहौल में तृतीय चरण के नामांकन का कार्य जारी है.

सहरसा: बिहार के सहरसा (Saharsa) में तीसरे चरण में 8 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर पतरघट प्रखंड में 11 पंचायतों के अलग-अलग पदों के लिए अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन (Nomination) पत्र दाखिल किया. नामांकन के दूसरे दिन भी प्रखंड कार्यालय के सामने अभ्यर्थियों के समर्थकों की भीड़ से पतरघट बाजार सहित मधेपुरा-अतलखा मुख्य मार्ग पर जाम लगा रहा.

ये भी पढ़ें- चुनाव आते ही परेशान हुए इस पंचायत के लोग, साजिश रचने और अवैध वसूली का लगाया आरोप

वहीं, शुक्रवार को दोपहर बाद से लगातार हुई बारिश में भीग कर भी अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. अभ्यर्थी सहित समर्थकों ने प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा कि 16 से 22 सितंबर तक अभ्यर्थी नामांकन करेंगे, लेकिन नामांकन के पहले दिन भारी बारिश होने के बावजूद भी प्रशासन के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिसके कारण नामांकन के दूसरे दिन भी बरसात में भीगते हुए अलग-अलग पदों के लिए अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन किया.

देखें वीडियो

प्रशासनिक स्तर पर अंचल निरीक्षक अनिल कुमार मिश्र, ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र, विधि व्यवस्था प्रभारी उदय सिंह सहित कई पुलिस कर्मी भी बारिश में भीगते हुए कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए तैनात रहे. पतरघट प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायत से दूसरे दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशी नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे और लगातार बारिश के बावजूद देर शाम तक नामांकन के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश ने ही 2006 में दिया पंचायतों में आधी आबादी को आरक्षण, बदली महिलाओं की सोच

प्रखंड कार्यालय गेट पर लगे बैरिकेडिंग के पास भीगते हुए समर्थकों की भीड़ अपने प्रत्याशियों को माला पहनाने के लिए इंतजार करती रही. वहीं, प्रखंड कार्यालय के आसपास फूलों की माला की दुकान सजी थी, बारिश से उसका व्यवसाय भी प्रभावित हुआ. इस बाबत मौके पर मौजूद नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी सुनील सिंह, राजकुमार तांती और गोपाल यादव की माने तो प्रशासनिक व्यवस्था नाकाफी थी, जिसके कारण प्रत्याशियों को पानी में भीग कर नामांकन करना पड़ा.

प्रत्याशी और समर्थकों ने प्रखंड निर्वाचन सह प्रखंड विकास पदाधिकारी से नामांकन स्थल पर समुचित व्यवस्था उपलब्ध करवाने की मांग की, जिससे प्रत्याशी सहज सुलभ रूप से अपना नामांकन कर सकें. हालांकि, अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप झा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को नामांकन निर्देशन के दौरान यदि कोई समस्या आती है तो उसका समाधान किया जा सकता है, लोकिन धूप बारिश से बचाव के लिये ऐसा कोई प्रावधान यहां है या नहीं उसकी जानकारी ली जाएगी. फिलहाल, अस्त व्यस्त माहौल में तृतीय चरण के नामांकन का कार्य जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.