सहरसा: बिहार के सहरसा में घर लौट रहे दो बच्चों पर बाइक सवार दो युवकों ने एसिड फेंक दिया. एसिड अटैक से दोनों बच्चों का चेहरा झुलस गया. एसिड फेंकने वाले कौन थे? कहां से आए थे इस बारे में पता नहीं चल पाया है. दोनों पीड़ित बच्चों ने बताया कि वो जब घर की ओर लौट रहे थे तभी बाइक पर सवार होकर दो लड़के आए और उनके ऊपर एसिड फेंक दिया. दोनों बच्चों को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
"हमें नहीं पता कि दोनों कौन थे. लेकिन जब हम घर से लौट रहे ते तो बाइक पर सवार दो लड़कों आए और पानी जैसा कुछ चेहरे पर फेंक दिया. मेरे चेहरे पर तुरंत ही जलन होने लगी" - पीड़ित
बच्चों पर एसिड अटैक: घटना विद्यापती नगर के ग्रीन फील्ड स्कूल से सटे रेलवे पटरी के पास ही हुआ. एसिड अटैक से झुलसे दोनों बच्चे प्रोफेसर कॉलोनी विद्यापति नगर वार्ड नंबर 15 के रहने वाले हैं. एक लड़के का नाम लक्की राज (10 वर्ष) और दूसरे बच्चे का नाम अरसद अहमद (14 वर्ष) है. घटना के संबंध में पीड़ित बच्चों ने बताया कि काले रंग की बाइक पर सवार होकर दो लड़के आए थे और उसके ऊपर एसिड फेंक दिया.
''फेंका गया पदार्थ एसिड है. दोनों का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल दोनों बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है. एसिड से चेहरे और शरीर का कुछ हिस्सा झुलस गया है.'' - रामवीर कुमार, डॉक्टर
बिना दुश्मनी के हुआ एसिड अटैक? : बच्चों के परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. उनके ऊपर एसिड क्यों और किसने फेंका इस बारे में भी पता नहीं है. अभी तक मामला पुलिस में गया कि नहीं इस बारे में कोई अपडेट नहीं दी गई है. पुलिस पूरी घटना से अनजान है. इस मामले में पुलिस क्या कह रही है उसे भी आगे बताया जाएगा.