ETV Bharat / state

लालू को किडनी दान करने के लिए आगे आए ये दंपति, कहा- 'मसीहा' के लिए जान भी दे देंगे

दंपति की मानें तो मजबूत विपक्ष के लिए लालू प्रसाद यादव जी जैसे नेता के लिए किडनी क्या, वो अपनी जान भी दे देंगे. इसके चलते दोनों पति-पत्नी ने आपस में विचार किया है कि लालू यादव को किडनी दान में देंगे.

लालू को किडनी दान करने के लिए आगे
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 9:59 PM IST

सहरसा: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स में इलाजरत हैं. डॉक्टरी रिपोर्ट के मुताबिक उनकी किडनी में इन्फेक्शन है. इस खबर को सुनते ही बिहार के सहरसा में एक दम्पति पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को किडनी देने का फैसला किया है.

सहरसा जिले के पूर्व जिला पार्षद और एलजेडी के प्रदेश महासचिव प्रवीण आनंद और उनकी पत्नी और जिला पार्षद प्रियंका आनंद ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अपना किडनी दान में देना चाहते हैं. दोनों दम्पति का कहना है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी गरीबों का मसीहा हैं.

क्या बोले- पति-पत्नी

'गरीबों की आवाज हैं लालू'
दोनों ने लालू यादव को शोषित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, महादलित, गरीबों के मसीहा बताया. साथ ही कहा कि लालू ने गरीबों को आवाज दी है. अपने हक के लिये लड़ना सिखाया और सड़क पर अधिकार के लिए उतरना सिखाया. वैसे नेता को हम लोगों के बीच में रहना जरुरी है.

एलजेडी के प्रदेश महासचिव प्रवीण आनंद
एलजेडी के प्रदेश महासचिव प्रवीण आनंद

स्वेच्छा से देंगे किडनी- दंपति
वहीं, प्रियंका आनंद का कहना है कि लालू यादव गरीबों के नेता हैं. हमारी किडनी मैच होते ही हम अपनी किडनी उन्हें देंगे. ये हम स्वेच्छा से कर रहे हैं. हमारे फैसले पर किसी का कोई दबाव नहीं हैं.

जिला पार्षद प्रियंका आनंद
जिला पार्षद प्रियंका आनंद

'किडनी क्या जान भी दे दें'
दंपति की मानें तो मजबूत विपक्ष के लिए लालू प्रसाद यादव जी जैसे नेता के लिए किडनी क्या, वो अपनी जान भी दे देंगे. इसके चलते दोनों पति-पत्नी ने आपस में विचार किया है कि लालू यादव को किडनी दान में देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी हमें रिम्स की ओर से रांची बुलाया जाएगा और हमारी किडनी उनके साथ मैच करेगी, तो अपनी किडनी जरूर दान में देंगे.

बीमार हैं राजद सुप्रीमो

  • रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की तबीयत नासाज चल रही है.
  • स्वास्थ्य की जांच कर रहे डॉ. डीके झा के मुताबिक लालू यादव को इंफेक्शन की वजह से कमर के पास एक घाव हो गया था, जिसे हटा दिया गया है.
  • नियंत्रण के लिए उन्हें एंटीबायोटिक दिया गया था.
  • लालू को लगातार एंटीबायोटिक देने की वजह से किडनी फंक्शन भी 50 फीसदी से 37 फीसदी पर पहुंच गया था.
  • हालांकि. अब उनकी हालत पहले से बेहतर है.

सहरसा: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स में इलाजरत हैं. डॉक्टरी रिपोर्ट के मुताबिक उनकी किडनी में इन्फेक्शन है. इस खबर को सुनते ही बिहार के सहरसा में एक दम्पति पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को किडनी देने का फैसला किया है.

सहरसा जिले के पूर्व जिला पार्षद और एलजेडी के प्रदेश महासचिव प्रवीण आनंद और उनकी पत्नी और जिला पार्षद प्रियंका आनंद ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अपना किडनी दान में देना चाहते हैं. दोनों दम्पति का कहना है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी गरीबों का मसीहा हैं.

क्या बोले- पति-पत्नी

'गरीबों की आवाज हैं लालू'
दोनों ने लालू यादव को शोषित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, महादलित, गरीबों के मसीहा बताया. साथ ही कहा कि लालू ने गरीबों को आवाज दी है. अपने हक के लिये लड़ना सिखाया और सड़क पर अधिकार के लिए उतरना सिखाया. वैसे नेता को हम लोगों के बीच में रहना जरुरी है.

एलजेडी के प्रदेश महासचिव प्रवीण आनंद
एलजेडी के प्रदेश महासचिव प्रवीण आनंद

स्वेच्छा से देंगे किडनी- दंपति
वहीं, प्रियंका आनंद का कहना है कि लालू यादव गरीबों के नेता हैं. हमारी किडनी मैच होते ही हम अपनी किडनी उन्हें देंगे. ये हम स्वेच्छा से कर रहे हैं. हमारे फैसले पर किसी का कोई दबाव नहीं हैं.

जिला पार्षद प्रियंका आनंद
जिला पार्षद प्रियंका आनंद

'किडनी क्या जान भी दे दें'
दंपति की मानें तो मजबूत विपक्ष के लिए लालू प्रसाद यादव जी जैसे नेता के लिए किडनी क्या, वो अपनी जान भी दे देंगे. इसके चलते दोनों पति-पत्नी ने आपस में विचार किया है कि लालू यादव को किडनी दान में देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी हमें रिम्स की ओर से रांची बुलाया जाएगा और हमारी किडनी उनके साथ मैच करेगी, तो अपनी किडनी जरूर दान में देंगे.

बीमार हैं राजद सुप्रीमो

  • रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की तबीयत नासाज चल रही है.
  • स्वास्थ्य की जांच कर रहे डॉ. डीके झा के मुताबिक लालू यादव को इंफेक्शन की वजह से कमर के पास एक घाव हो गया था, जिसे हटा दिया गया है.
  • नियंत्रण के लिए उन्हें एंटीबायोटिक दिया गया था.
  • लालू को लगातार एंटीबायोटिक देने की वजह से किडनी फंक्शन भी 50 फीसदी से 37 फीसदी पर पहुंच गया था.
  • हालांकि. अब उनकी हालत पहले से बेहतर है.
Intro:चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रशाद यादव को करेंगे किडनी दान।गत कई महीनों से बीमार चल रहे हैं, लालू प्रशाद यादव को सहरसा जिले के जिला पार्षद प्रियंका आनन्द एवं लोजद नेता सह पूर्व पार्षद प्रवीण आनन्द दोनों पति पत्नी देंगे किडनी दान ।आज उन्होंने प्रेस से वार्ता के दौरान किडनी दान की घोषणा।


Body:दरअसल लगातार कई महीनों से राँची स्थित रिम्स में इलाजरत देश के चर्चित व गरीबों के मसीहा के रूप में ख्यातिलब्ध लालू प्रसाद यादव की किडनी खराब की सूचना मिलने पर जिला पार्षद दंपति ने उन्हें गरीबो का नेता व गरीबों को आवाज देने वाला नेता बताते हुये कहा कि अभी उनकी जरूरत देश को है इसलिये उनके लिये हम पति पत्नी दोनों तैयार है जिसका किडनी लगेगा वो देने के लिये तैयार है।आज अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता के दौरान अपनी भावना से अवगत करवाते हुये पूर्व जिला प्रसाद प्रवीण आनंद ने बताया पिछले कई महीनों से लालू यादव बीमार चल रहे हैं। उनको अगर कभी भी किडनी की जरूरत पड़ेगी तो हम पति पत्नी किडनी देने के लिए बिल्कुल तैयार है न ही मेरे ऊपर किसी का दबाब है और न ही मैं किसी की दबाव में हूँ।अपनी मर्ज़ी से किडनी दे रहा हु
जब भी जरूरत होगी मैं दूंगा दान। वही जिला पार्षद प्रियंका आनन्द ने बतायी कि गरीबो का मसीहा गरीबो को मुंह मे आवाज़ देने वाले गरीबो के हक की लड़ाई लड़ने वाले श्री लालू प्रसाद यादव को करेंगे किडनी दान।जब भी जिस समय मेरी किडनी की आवश्यकता पड़ेगी मैं पति पत्नी दोनों देने को तैयार हूँ।Conclusion:सच मायने में देखा जाय तो लालू यादव वाकई में गरीबों की आवाज़ व जुबान है।जिसने गरीबों के हक की लड़ाई हर वक्त करते रहे हैं ऐसे में यदि उन्हें जीवन रक्षा के लिये किडनी की आवश्यकता पड़ेगी तो निश्चित रूप से उन्हें देना चाहिये।चाहे वो परिवार के तरफ से हो या समर्थकों के तरफ से।चूंकि वाकई में उनकी जरूरत देश को है।पर अब देखना यहां लाजिमी होगा कि जिला पार्षद दंपति का यह घोषणा पब्लिक स्टंट है या फिर वाकई में लालू जी की जिंदगी बचाने की जिद्द।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.