सहरसा: नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) ने अब धीरे धीरे सहरसा को अपने शिकंजे में लेना शुरू कर दिया है. शनिवार की रात आई रिपोर्ट में सहरसा में कोरोना वायरस से संक्रमित 7 नए मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है. इनमें से सभी महाराष्ट्र के नंदुबार जिले के इस्लामिक मदरसा से ताल्लुक रखते हैं. सभी को क्वॉरेंटाइन केंद्र में रखा गया है और इलाज जारी है. इससे पहले 6 मई को ही महाराष्ट्र से आयी ट्रेन से ही से 8 संदिग्ध छात्रों में से सबसे पहले 3 छात्र संक्रमित पाए गए थे.
कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन और सील बंद करने की तैयारी शुरू
डीएम कौशल कुमार ने बताया कि पहले जो तीन संक्रमित पाए गए उसके अलावा सात और नए मामले सामने आये हैं. ये सभी लोग महाराष्ट्र के नंदुबार जिले के इस्लामिक मदरसा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सहरसा आए थे. उसी दौरान इनके सैंपल लिए गए. जांच में पॉजिटिव पाये बच्चों में से पांच बच्चे सहरसा बस्ती के हैं, एक सहमौरा गांव सोनबरसा राज तो एक और मदनपुर सिमरी बख्तियारपुर का रहने वाला है. विभागीय निर्देश के तहत एहतियातन सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. कंटेनमेंट जोन में सघन सैनिटाइजेशन और सील बंद करने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
636 सैंपल में से 500 नेगेटिव और 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव
डीएम ने बताया कि एकबार फिर सभी बच्चों का सैंपल लिया जाएगा. साथ ही सभी के पारिवारिक सदस्यों के भी सैंपल एक दो दिन में ले लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र से कुल 180 बच्चे आए थे, जिसमें से 40 बच्चों का रैंडम सैंपल लिया गया था. उसमें से 21 बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव, 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और शेष 12 की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है.उन्होंने कहा कि जिले में अबतक कुल 636 सैंपल लिए गए थे, जिसमे से 500 की रिपोर्ट नेगेटिव, 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 126 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है.