ETV Bharat / state

सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, एक मासूम समेत 3 की मौत, 3 लोग घायल - सौरबाजार थाना क्षेत्र

Road Accident In Saharsa: सहरसा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा में तेज रफ्तार का कहर
सहरसा में तेज रफ्तार का कहर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2023, 12:13 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिले के अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बता दें कि पहली घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र की है तो वहीं दूसरी घटना सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की है.

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को कुचला: पहली घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के कपसिया पुल के पास की है जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल दिया, जिससे तीन साल मासूम बच्ची समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों की पहचान नारायण शाह और उसकी 3 वर्षीय नतनी आशिका कुमारी के रूप में की गई है. जबकि इस घटना में मृतक नारायण शाह की पुत्री नूतन कुमारी गंभीर रूप से घायल है.

घटना से परिजनों में कोहराम: बताया जा रहा है कि नारायण शाह अपनी पुत्री और नतनी के साथ बाइक पर सवार होकर सहरसा से पतरघट जमहारा गांव अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सौरबाजार थाना क्षेत्र के कपसिया पुल के समीप सड़क हादसा का शिकार हो गए, जिसमें नाना-नतनी की मौत हो गई. हादसे की खबर परिवार वालों को मिलते ही उनके बीच कोहराम मच गया.

अज्ञात वाहन ने बाइक को कुचला: वहीं दूसरी घटना सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्साराज-सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग NH-107 भटपुरा गांव के समीप की है. जहां अनियंत्रित अज्ञात चार चक्का वाहन ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रौंद दिया और मौके से वाहन लेकर चालक फरार हो गया. घटना में 55 वर्षीय उमेश राम की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घर जाने के दौरान हादसा: इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक बाइक पर उमेश राम, बीरबल कुमार, मंटुन कुमार अपने घर बनमा इटहरी के रसलपुर वार्ड नं. 12 से तरियामा गांव जा रहे थे. इसी दौरान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव के समीप सड़क हादसे का शिकार हो गए. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: फिलहाल सौरबाजार और सिमरी बख्तियारपुर थाने की पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस घटना को अंजाम देकर फरार वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी है.

पढ़ें: Patna Road Accident : पटना में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत.. आपस में भिड़े दो ई-रिक्शा पर ट्रक पलटा

सहरसा: बिहार के सहरसा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिले के अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बता दें कि पहली घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र की है तो वहीं दूसरी घटना सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की है.

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को कुचला: पहली घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के कपसिया पुल के पास की है जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल दिया, जिससे तीन साल मासूम बच्ची समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों की पहचान नारायण शाह और उसकी 3 वर्षीय नतनी आशिका कुमारी के रूप में की गई है. जबकि इस घटना में मृतक नारायण शाह की पुत्री नूतन कुमारी गंभीर रूप से घायल है.

घटना से परिजनों में कोहराम: बताया जा रहा है कि नारायण शाह अपनी पुत्री और नतनी के साथ बाइक पर सवार होकर सहरसा से पतरघट जमहारा गांव अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सौरबाजार थाना क्षेत्र के कपसिया पुल के समीप सड़क हादसा का शिकार हो गए, जिसमें नाना-नतनी की मौत हो गई. हादसे की खबर परिवार वालों को मिलते ही उनके बीच कोहराम मच गया.

अज्ञात वाहन ने बाइक को कुचला: वहीं दूसरी घटना सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्साराज-सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग NH-107 भटपुरा गांव के समीप की है. जहां अनियंत्रित अज्ञात चार चक्का वाहन ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रौंद दिया और मौके से वाहन लेकर चालक फरार हो गया. घटना में 55 वर्षीय उमेश राम की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घर जाने के दौरान हादसा: इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक बाइक पर उमेश राम, बीरबल कुमार, मंटुन कुमार अपने घर बनमा इटहरी के रसलपुर वार्ड नं. 12 से तरियामा गांव जा रहे थे. इसी दौरान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव के समीप सड़क हादसे का शिकार हो गए. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: फिलहाल सौरबाजार और सिमरी बख्तियारपुर थाने की पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस घटना को अंजाम देकर फरार वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी है.

पढ़ें: Patna Road Accident : पटना में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत.. आपस में भिड़े दो ई-रिक्शा पर ट्रक पलटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.