रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के काराकट के मुंजी में 35 वर्षीय एक शख्स की गोली मारकर हत्या (Youth killed in Rohtas)कर दी गयी. इस दौरान मजदूर को चाकू से भी गोदा गया. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक की पहचान भैया राम पासवान के रूप में की गयी. वो बिक्रमगंज के वरुणा का रहनेवाला था. वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः रोहतास में पेड़ से टकराई ट्रक, खलासी की मौत
ग्रामीणों में आक्रोशः वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक भैया राम पासवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर बवाल मचाया तथा कई घंटे तक शव को उठाने नहीं दिया. बाद में बिक्रमगंज के डीएसपी शशि भूषण सिंह मौके पर पहुंचे. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिर शव को कब्जे में लिया.
क्या है मामलाः लोगों ने बताया कि मृतक भैया राम पासवान परदेश में रहकर मजदूरी करता था. फिलहाल, धान कटनी के लिए अपने गांव आया हुआ था. 4 दिन पहले ही वह अपने पांच बेटियों तथा पत्नी के साथ गांव लौटा था. सुबह में ही गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया और उसी विवाद में खेत में काम कर रहे भैया राम को पीठ में 2 गोली मार दी. आरोप है कि बाद में चाकू से भी हमला किया गया.
इसे भी पढ़ेंः नवादा में ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर युवकों ने की मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पुलिस कर रही जांचः इस वारदात के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. लेकिन कहीं न कहीं पुरानी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस वारदात के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं मृतक के एक परिजन का कहना है कि दारू के नशे में मुंजी गांव के ही रहने वाले लड़कों ने इस वारदात को अंजाम दिया.