ETV Bharat / state

बर्थडे पार्टी से लौट रहे बाइक सवार युवकों को ट्रक ने कुचला, एक की मौत.. चार गंभीर

रोहतास में जन्मदिन पार्टी से दो बाइक पर सवार पांच युवकों को एक अनियंत्रित ट्रक (Road Accident in Rohtas) ने कुचल दिया. एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाकी चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. चारो घायलों को बनारस ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 7:33 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में सड़क हादसे में एक युवक की मौत (Youth Died in Accident in Rohtas ) हो गई. एक बर्थडे पार्टी से दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक सोमवार की रात घर लौट रहे थे. तभी एक अनिंयत्रित ट्रक ने दोनों बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं चार लड़के बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को पहले तो स्थानीय लोगों ने सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया. फिर वहां से बेहतर इलाज के लिए बनारस के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैजला के पास की है.

ये भी पढ़ेंः शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार 3 युवकों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

दो बाइक पर सवार थे पांच युवकः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैजला के पास दो बाइक पर सवार युवकों की ट्रक से टक्कर के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. हादसे के बाद सोमवार देर रात तक सासाराम सदर अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा रही. दुर्घटना में जिस लड़के की मौत हुई है, उसकी पहचान छोटू कुमार के रूप में हुई है. वह उचितपुर का रहने वाला था. घायल पीयूष कुमार तथा तस्लीम आलम भी उचितपुर के ही रहने वाले हैं. वहीं घायल सिंकू कुमार सुम्भा गांव का और अंशु कुमार सलेमपुर गांव का निवासी है. एक मृतक तथा दो घायल एक ही परिवार के हैं.


घायलों को बनारस रेफर किया गयाः घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि नेयाय गांव से दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक सासाराम की ओर आ रहे थे. सभी एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे. उसी दौरान बैजला के पास एक ट्रक की चपेट में आ गए. वहीं दूसरी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. इसमें एक की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. हादसे के बाद सासाराम सदर अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए. घायलों को बनारस रेफर किया गया है.

''मेरा पोता अपने पांच दोस्तों के साथ एक बर्थडे पार्टी में गया था. उधर से लौट रहा था, इसी दौरान एक ट्रक से एक्सीडेंट हो गया. मेरे पोते की दुर्घटना में मौत हो गई. बाकी लोगों को बनारस रेफर किया गया है '' - सुरेश सिंह, मृतक के दादा

ये भी पढ़ेंः रोहतास: शिव दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी, एक की मौत

रोहतास: बिहार के रोहतास में सड़क हादसे में एक युवक की मौत (Youth Died in Accident in Rohtas ) हो गई. एक बर्थडे पार्टी से दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक सोमवार की रात घर लौट रहे थे. तभी एक अनिंयत्रित ट्रक ने दोनों बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं चार लड़के बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को पहले तो स्थानीय लोगों ने सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया. फिर वहां से बेहतर इलाज के लिए बनारस के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैजला के पास की है.

ये भी पढ़ेंः शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार 3 युवकों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

दो बाइक पर सवार थे पांच युवकः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैजला के पास दो बाइक पर सवार युवकों की ट्रक से टक्कर के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. हादसे के बाद सोमवार देर रात तक सासाराम सदर अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा रही. दुर्घटना में जिस लड़के की मौत हुई है, उसकी पहचान छोटू कुमार के रूप में हुई है. वह उचितपुर का रहने वाला था. घायल पीयूष कुमार तथा तस्लीम आलम भी उचितपुर के ही रहने वाले हैं. वहीं घायल सिंकू कुमार सुम्भा गांव का और अंशु कुमार सलेमपुर गांव का निवासी है. एक मृतक तथा दो घायल एक ही परिवार के हैं.


घायलों को बनारस रेफर किया गयाः घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि नेयाय गांव से दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक सासाराम की ओर आ रहे थे. सभी एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे. उसी दौरान बैजला के पास एक ट्रक की चपेट में आ गए. वहीं दूसरी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. इसमें एक की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. हादसे के बाद सासाराम सदर अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए. घायलों को बनारस रेफर किया गया है.

''मेरा पोता अपने पांच दोस्तों के साथ एक बर्थडे पार्टी में गया था. उधर से लौट रहा था, इसी दौरान एक ट्रक से एक्सीडेंट हो गया. मेरे पोते की दुर्घटना में मौत हो गई. बाकी लोगों को बनारस रेफर किया गया है '' - सुरेश सिंह, मृतक के दादा

ये भी पढ़ेंः रोहतास: शिव दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.