रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के दारीगांव थाना क्षेत्र के मांझर कुंड झरने (Manjhar Kund Waterfall) में नहाने गये दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गयी. दोनों दोस्त नहान गये थे. उसी दौरान एक का पैर फिसल गया (Foot slip) जिससे वह गहरे पानी में डूब गया. अपने साथी को डूबता देख अन्य दोस्तों ने शोर मचाया. उनकी आवाज सुनकर पहुंचे लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से उसे पानी से बाहर निकालकर आनन-फानन में सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- Bihar Flood: नेता जी से बाढ़ भी डरती है, न लाइफ जैकेट न सुरक्षा मानक
जानकारी के अनुसार पटना के फुलवारी शरीफ का रहने वाला युवक हसन मुस्तफा (20) अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मानने मांझर कुंड आया था. सभी लोग मांझर कुंड झरने में नहाने लगे. तभी अचानक हसन मुस्तफा का पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. अपने साथी को डूबता देख दोस्तों ने शोर मचाया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकालकर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई में जुट गयी.
ये भी पढ़ें- घरों में घुसा गंगा के बाढ़ का पानी, सांप-बिच्छू के कारण जीना हुआ मुश्किल
बता दें कि बिहार में हो रही बारिश और पहाड़ी इलाके से पानी आने से मांझर कुंड झरने ने रौद्र रूप ले लिया है. बारिश के मौसम में पानी का बहाव भी तेज हो जाता है. हालांकि प्रशासन ने झरने के पास नहीं आने की सख्त हिदायत दी है. प्रशासनि रोक के बावजूद लोग मानने को तैयार नही हैं. जिस कारण बारिश के मौसम में यहां हादसे होते रहते हैं.