रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Rohtas) हैं. रोजाना कहीं ना कहीं बदमाश किसी ना किसी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस लाख कोशिशों के बावजूद क्राइम पर कंट्रोल नहीं कर पा रही है. जिले में अपराध का ग्राफ दिनोंदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है. ताजा घटना में अपराधियों ने एक युवक की लोहे की रॉड से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. मामले में परिजनों की लिखित शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. घटना बिक्रमगंज इलाके की बताई जा रही है.
ये भी पढ़े- Gopalganj Crime News: युवक की मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
युवक की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या : मिली जानकारी के अनुसार बिक्रमगंज के घुसियां कला गांव में लोहे की रॉड से मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान इरफान अहमद के रूप में हुई है. मामले में 4 लोगों पर हत्या का नामजद केस दर्ज कराया गया है. वारदात के बारे में बताया जाता है कि घोसिया के रहने वाले वकील अहमद का पुत्र मोहम्मद इरफान अहमद को कुछ लड़कों ने लाठी डंडा और राड से पीट कर जख्मी कर दिया.
पुरानी रंजिश में युवक को मार डाला : युवक को जख्मी हालत में परिजनों ने उसे पहले तो बिक्रमगंज के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद शव को लेकर परिजन बिक्रमगंज थाना परिसर में पहुंच गए. मृतक के घरवालों का कहना है कि- 'पुरानी रंजिश में मारपीट हुई है.'
'मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. तहकीकात के बाद ही वारदात के बारे में कुछ कहा जा सकता है.' - शशि भूषण सिंह, डीएसपी, बिक्रमगंज