ETV Bharat / state

रोहतास: चुनावी रंजिश में चली गोली, घायल युवक अस्पताल में भर्ती - घायल युवक अस्पताल में भर्ती

चुनाव खत्म होने के बाद अब चुनावी रंजिश को लेकर लगातार मारपीट की घटना घट रही है. रोहतास में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया. घायल का इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर है.

young man shot due to electoral dispute
युवक को मारी गोली
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 6:58 AM IST

रोहतास: बघैला गांव निवासी 30 वर्षीय संजय पाण्डेय उर्फ सोनू को गांव के ही एक व्यक्ति ने गोली मार दी है. इस गोलीकांड के पीछे चुनावी मामला बताया जा रहा है. हालांकि घायल युवक अभी खतरे से बाहर है.

सीने में लगी गोली
इस घटना में घायल के भाई रमेश पाण्डेय ने बताया कि श्रीराम किराना दुकान के समीप विधानसभा चुनाव को लेकर उसके भाई और गांव के ही जगरनाथ पासवान के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद जगरनाथ पासवान घर गया और हथियार लाकर सीने में गोली मार दी. इस घटना के बाद आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए जमुहार स्थित एनएमसीएच में भर्ती कराया गया.

चाचा गिरफ्तार
घायल के भाई रमेश पाण्डेय ने बताया कि उसके चाचा अशोक पाण्डेय ने मां को उल्टा-सीधा कहा है. इसके बाद पुलिस ने युवक के चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है.

चाचा और भतीजा में होता था विवाद
इस मामले में थानाध्यक्ष कुंजन कुमार ने बताया की लगातार कई महीनों से जमीनी विवाद को लेकर विवाद होता रहा है. इस मामले में संलिप्ता दिखाते हुए पुलिस ने अशोक पाण्डेय की गिरफ्तारी कर ली है. वहीं अन्य फरार आरोपी को पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

रोहतास: बघैला गांव निवासी 30 वर्षीय संजय पाण्डेय उर्फ सोनू को गांव के ही एक व्यक्ति ने गोली मार दी है. इस गोलीकांड के पीछे चुनावी मामला बताया जा रहा है. हालांकि घायल युवक अभी खतरे से बाहर है.

सीने में लगी गोली
इस घटना में घायल के भाई रमेश पाण्डेय ने बताया कि श्रीराम किराना दुकान के समीप विधानसभा चुनाव को लेकर उसके भाई और गांव के ही जगरनाथ पासवान के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद जगरनाथ पासवान घर गया और हथियार लाकर सीने में गोली मार दी. इस घटना के बाद आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए जमुहार स्थित एनएमसीएच में भर्ती कराया गया.

चाचा गिरफ्तार
घायल के भाई रमेश पाण्डेय ने बताया कि उसके चाचा अशोक पाण्डेय ने मां को उल्टा-सीधा कहा है. इसके बाद पुलिस ने युवक के चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है.

चाचा और भतीजा में होता था विवाद
इस मामले में थानाध्यक्ष कुंजन कुमार ने बताया की लगातार कई महीनों से जमीनी विवाद को लेकर विवाद होता रहा है. इस मामले में संलिप्ता दिखाते हुए पुलिस ने अशोक पाण्डेय की गिरफ्तारी कर ली है. वहीं अन्य फरार आरोपी को पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.