रोहतासः जिला परिवहन कार्यालय में कोरोना के कारण कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है. जिस कारण आम लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस जैसे जरूरी काम भी नहीं हो पा रहे हैं. परिवहन कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.
आम लोगों की सेवा ठप
कोरोनावायरस का असर रोहतास जिला के जिला परिवहन कार्यालय में भी देखने को मिल रहा है. यहां आम लोगों की सेवा पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है. इस दौरान कार्यालय में महज दो से तीन कर्मचारी एक काम का निष्पादन कर रहे हैं. ऐसे में जरूरी कामों को निपटने के लिए ऑफिस में चंद कर्मचारी ही पहुंच रहे हैं. कोरोना वायरस के दहशत के कारण जिला परिवहन कार्यालय में कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हुआ है.
करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना
ड्राइविंग लाइसेंस जैसे बेहद जरूरी कागजात को बनाने में भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि कार्यालय में कर्मचारी ना होने के कई सेवाएं को रोक दी गई हैं. फिलहाल यह रोक कितने दिनों के लिए है कर्मचारी को भी इस बात की जानकारी नहीं है. वहीं, जिला परिवहन पदाधिकारी के आदेश के बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस जैसे कामकाज को शुरू किया जाएगा.
फिलहाल जिला परिवहन कार्यालय में बेहद जरूरी काम का ही निष्पादन हो रहा है. कार्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है जिससे लोग कार्यालय में नहीं पहुंच पा रहे हैं.