ETV Bharat / state

रोहतास में महिलाओं ने शराब की कई भट्ठियां की ध्वस्त, पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप - महिलाओं ने अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठियों को ध्वस्त

रोहतास जिले में महिलाओं ने इलाके में चल रही शराब की भट्ठियों को स्वयं ध्वस्त (Women Demolished Liquor Kilns) कर दिया. इस दौरान महिलाओं ने स्थानीय दारोगा और चौकीदार पर अवैध भट्ठियों के लिए संरक्षण देने के भी आरोप लगाये.

शराब की कई भट्ठियां की ध्वस्त
शराब की कई भट्ठियां की ध्वस्त
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 10:34 AM IST

Updated : Feb 12, 2022, 1:14 PM IST

रोहतासः बिहार के रोहसास जिले में महिलाएं शराबबंदी को जमीन पर उतारने के लिए सड़कों पर उतर गई हैं. जिले के दिनारा प्रखंड के नटवार थाना क्षेत्र के करहंसी के बिशुनपुर टोला में महिलाओं ने अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठियों को ध्वस्त (Women Demolished Liquor Kilns Rohtas) कर दिया. सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने घूम-घूमकर भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया.

ये भी पढ़ें- पटना में स्मैक के साथ स्मगलर दंपति गिरफ्तार.. 11 कारतूस और 1.69 लाख रुपए कैश भी बरामद

महिलाओं ने शराब की कई भट्ठियां की ध्वस्त

महिलाओं ने मौके पर मौजूद धंधेबाजों को खदेड़ दिया. वहीं महिलाओं के रुख को देखकर कई अन्य शराब कोरोबारी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. मौके पर महिलाओं और ग्रामीणों की पुलिस प्रशासन के प्रति भी काफी नाराजगी देखी गई. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की ओर से जारी मद्य निषेध वाले टोल फ्री नंबर पर फोन करके शिकायत की जाती है तो नाराज पुलिस गांव में आकर निर्दोष लोगों को ही पकड़ लेती है.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष और चौकीदार के संरक्षण में काराकाट इलाके में शराब बेची जा रहा है. शिकायत करने पर उन लोगों की पिटाई की जाती है. ग्रामीणों ने आगे कि 3 दिन पहले उन लोगों ने जब मद्य निषेध विभाग की ओर से जारी टोल फ्री नंबर पर फोन कर शराब भट्टी संचालन की सूचना दी, तो गांव में पुलिस पहुंची और सूचना देने वालों का पता लगाकर उन लोगों पर ही केस कर दिया गया और मारपीट भी की गई.

ऐसे में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि अब पुलिस के भरोसे नहीं रहना है और भारी संख्या में महिलाओं, बच्चे, बुजुर्ग सभी हर टोले में जाकर शराब की चल रही तमाम भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान देसी शराब बनाने के तमाम उपकरणों को महिलाओं ने बीच सड़क पर इकट्ठा कर छोड़ दिया.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूचना के बाद भी कई घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती है. इस मामले में भी वरीय अधिकारियों को शराब के खिलाफ ग्रामीणों के अभियान की सूचना देने के बाद पुलिस पहुंची है, तो ग्रामीणों पर ही नाराजगी व्यक्त कर रही है.

लोगों का कहना है कि उनके गांव में किसी हाल में शराब की बिक्री और बनाने का काम नहीं होने दिया जाएगा. इलाके में चर्चा है कि जिस शराब को पुलिस खोज नहीं पा रही है, गांव की महिलाएं उसे खोज कर बता रही हैं. यह पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान है.

यह भी पढ़ें- शराबबंदी का सच सुनिए.. 100 रुपये में लिया दारू... दोस्त संग चलते-चलते चढ़ा लिया

नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतासः बिहार के रोहसास जिले में महिलाएं शराबबंदी को जमीन पर उतारने के लिए सड़कों पर उतर गई हैं. जिले के दिनारा प्रखंड के नटवार थाना क्षेत्र के करहंसी के बिशुनपुर टोला में महिलाओं ने अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठियों को ध्वस्त (Women Demolished Liquor Kilns Rohtas) कर दिया. सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने घूम-घूमकर भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया.

ये भी पढ़ें- पटना में स्मैक के साथ स्मगलर दंपति गिरफ्तार.. 11 कारतूस और 1.69 लाख रुपए कैश भी बरामद

महिलाओं ने शराब की कई भट्ठियां की ध्वस्त

महिलाओं ने मौके पर मौजूद धंधेबाजों को खदेड़ दिया. वहीं महिलाओं के रुख को देखकर कई अन्य शराब कोरोबारी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. मौके पर महिलाओं और ग्रामीणों की पुलिस प्रशासन के प्रति भी काफी नाराजगी देखी गई. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की ओर से जारी मद्य निषेध वाले टोल फ्री नंबर पर फोन करके शिकायत की जाती है तो नाराज पुलिस गांव में आकर निर्दोष लोगों को ही पकड़ लेती है.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष और चौकीदार के संरक्षण में काराकाट इलाके में शराब बेची जा रहा है. शिकायत करने पर उन लोगों की पिटाई की जाती है. ग्रामीणों ने आगे कि 3 दिन पहले उन लोगों ने जब मद्य निषेध विभाग की ओर से जारी टोल फ्री नंबर पर फोन कर शराब भट्टी संचालन की सूचना दी, तो गांव में पुलिस पहुंची और सूचना देने वालों का पता लगाकर उन लोगों पर ही केस कर दिया गया और मारपीट भी की गई.

ऐसे में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि अब पुलिस के भरोसे नहीं रहना है और भारी संख्या में महिलाओं, बच्चे, बुजुर्ग सभी हर टोले में जाकर शराब की चल रही तमाम भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान देसी शराब बनाने के तमाम उपकरणों को महिलाओं ने बीच सड़क पर इकट्ठा कर छोड़ दिया.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूचना के बाद भी कई घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती है. इस मामले में भी वरीय अधिकारियों को शराब के खिलाफ ग्रामीणों के अभियान की सूचना देने के बाद पुलिस पहुंची है, तो ग्रामीणों पर ही नाराजगी व्यक्त कर रही है.

लोगों का कहना है कि उनके गांव में किसी हाल में शराब की बिक्री और बनाने का काम नहीं होने दिया जाएगा. इलाके में चर्चा है कि जिस शराब को पुलिस खोज नहीं पा रही है, गांव की महिलाएं उसे खोज कर बता रही हैं. यह पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान है.

यह भी पढ़ें- शराबबंदी का सच सुनिए.. 100 रुपये में लिया दारू... दोस्त संग चलते-चलते चढ़ा लिया

नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 12, 2022, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.