रोहतासः जिले में अतिक्रमण हटाने गई नगर परिषद की टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया. अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रही महिलाओं ने तीन महिला पुलिसकर्मियों को दांत काट कर घायल कर दिया. जिसके बाद घायल महिला पुलिसकर्मियों को अस्पताल लाया गया. वहीं अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रही महिलाओं ने पुलिस के साथ मारपीट भी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने 4 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.
अतिक्रमण हटाने का विरोध
दरअसल डेहरी इलाके के नीलकोठी में विनय चंचल नामक एक शख्स ने 2015 में ही एक परिवाद पत्र दाखिल किया था. उसी के बाद रविवार को नगर परिषद की टीम जब अतिक्रमण हटाने गई, तो घर की महिलाओं ने टीम पर हमला कर दिया. जिसमें ईओ समेत तीन महिला पुलिसकर्मी चोटिल हो गई. बाद में पुलिस ने हमला करने वाली 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया और अतिक्रमण की गई सीढ़ियों को भी तोड़ दिया.
पुलिस ने 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार
इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा और पुलिसकर्मियों पर हमला के मामले में उन्होंने डेहरी थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसमे चार महिलाएं है और 20 से 25 अज्ञात शामिल है.