सासाराम: बिहार के रोहतास में डेंगू से महिला की मौत हो गई. मंगलवार को इलाजरत डेंगू पीड़ित विवाहिता की मौत से जहां परिजनों में कोहराम है, वहीं मोहल्ले के लोगों में नगर परिषद के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं डेहरी के चिकित्सा प्रभारी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि डेंगू से मौत की आधिकारिक सूचना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्राप्त नहीं हुई है.
इलाज के दौरान विवाहिता की मौत: परिजन सहित मोहल्ले के लोगों ने बताया कि डेंगू से पीड़ित होने के बाद इलाज के दौरान जमुहार स्थित एनएमसीएच में न्यू एरिया निवासी मोहित कुमार की पत्नी पिंकी देवी की मौत हो गई. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि जोड़ा मंदिर मुख्य मार्ग सहित न्यू एरिया मोहल्ले में कचरे और गंदगी का अंबार लगा हुआ है. साथ ही बजबजाती और उफनती नालियां विभिन्न तरह के बीमारियों का कारण बन चुकी है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कोई डेंगू से पीड़ित हुआ हो बल्कि आसपास के कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और उनकी हालत गंभीर बनी.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग?: स्थानीय अशोक कुमार बताते हैं कि उनके भी परिवार में डेंगू पीड़ित हुए और उनका सफल इलाज हुआ तो जान बची लेकिन सभी सौभाग्यशाली नहीं होते. उन्होंने बताया कि इलाके के हालात लंबे समय से ऐसे ही बने हैं और नगर परिषद के अधिकारी के पास शिकायत का कोई सार्थक नतीजा भी नहीं निकलता. लोग बताते हैं कि न्यू एरिया के एक तरफ करीब बीस-पच्चीस फीट नीचे कैनाल है तो दूसरी ओर इतनी ही गहराई में सोन नदी बहती है लेकिन नगर परिषद की उदासीनता से इलाके के गंदे पानी की निकासी व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जा सकी और यह लंबे अरसे से ऐसे ही बनी हुई है.
"नगर परिषद की लापरवाही के कारण मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगता जा रहा है. कई मोहल्ले में बजबजाती नालियां और कूड़े की ढेर अब लोगों के लिए मौत की वजह बनती जा रही है. गंदगी और जलजमाव के कारण डेंगू जानलेवा बनता जा रहा है"- सुरेश कुमार, स्थानीय
ये भी पढ़ें: Rohtas Dengue Death: रोहतास में डेंगू से पहली मौत, प्लेटलेट्स की कमी से शिक्षक की पत्नी की गई जान