रोहतास: बिहार के रोहतास में एक गर्भवती महिला की (Pregnant Woman Died In Rohtas) प्रसव के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. जिसके बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती की मौत हुई है. घटना नासरीगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक पोस्टल रोड की है. यही के एक निजी क्लीनिक में गर्भवती महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. आरोप है कि झोला छाप एक महिला चिकित्सक निजी क्लीनिक को संचालित कर रही है.
यह भी पढ़ें: समस्तीपुर में गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत, आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा
मां की मौत, बच्चा सुरक्षित: जानकारी के मुताबिक जिले के नासरीगंज प्रखण्ड के लाला अतिमी गांव की निवासी विजय कुमार की 24 वर्षीय गर्भवती पत्नी नीतू देवी की डिलीवरी कराने के लिए ऊषा नाम के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. प्रसव के दौरान बच्चा तो सुरक्षित हुआ लेकिन गर्भवती की हालत कुछ देर बाद बिगड़ने लगी. जब काफी देर बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो दूसरी जगह ले जाने की बात कहने लगे. कुछ देर बाद गर्भवती की मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही परिजन हंगामा करने लगे.
डॉक्टर और कर्मी फरार: परिजनों को हंगामा करते देख प्रसव कराने वाली डॉक्टर ऊषा देवी और क्लीनिक के कर्मी फरार हो गए. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई और हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए. परिजनों का आरोप है कि महिला डॉक्टर बिना किसी वैध डिग्री के क्लीनिक को संचालित कर रही है. इसी कारण गर्भवती की मौत हुई है. आखिरकार, पुलिस ने जब डॉक्टर के ऊपर मामला दर्ज किया तो वे शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
यह भी पढ़ें: नालंदा में गौतम बुद्धा नर्सिंग होम निकला फर्जी, सील करने के दिए गए आदेश
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP