ETV Bharat / state

रोहतास के बैंक में महिला की मौत से अफरा-तफरी, पंजाब नेशनल बैंक में विधवा पेंशन निकालने आई थीं

रोहतास के एक बैंक में एक महिला की ( woman died in rohtas bank) मौत हो गयी. वह पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पैसा निकालने आयी थी. वह बैंक परिसर के अंदर अचानक गिर पड़ी. जब तक लोग समझ कुछ पाते तब तक उस महिला की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने उसकी पहचान नासरीगंज थाना क्षेत्र के घरी गांव चंपा कुंवर में की गयी.

बैंक में पेंशन
बैंक में पेंशन
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 11:06 PM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास (Rohtas of Bihar) में आज बैंक के अंदर एक महिला की मौत होने के बाद अफरा तफरी मच गयी. महिला बैंक में पैसे की निकासी करने गई थी. इस दौरान तभी वह खड़े-खड़े ही बैंक परिसर के अंदर अचानक गिर पड़ी. जब तक लोग समझ कुछ पाते तब तक उस महिला की मौत हो चुकी थी. बैंक परिसर के अंदर महिला के मौत के बाद अफरा तफरी मच गई. नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पैसा निकालने आई थी.

ये भी पढ़ें : नालंदा में महिला बैंककर्मी की मौत, पति कार से पहुंचाने जा रहा था बैंक

बैंक में हो गयी तबीयत खराब : महिला पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में महिला विधवा पेंशन निकालने आई थी। तभी महिला की अचानक तबियत खराब हो गई और उसने दम तोड़ दी. महिला मंगलवार को बैंक के निकासी काउंटर पर लाइन में खड़ी थी. महिला की मौत पर बैंक में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पर मृतका की बेटी बैंक पहुंची और अपने सहयागियों के साथ अपनी मां के शव को ले गई.घटना के बाद परिजन का रो रोकर बुरा हाल है.

स्कूल में रसोईया का काम करती थी: महिला की मौत के बाद बैंक प्रबंधन ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने उसकी पहचान नासरीगंज थाना क्षेत्र के घरी गांव चंपा कुंवर में की गयी. वह गांव के स्कूल में रसोईयां के रूप में काम करती थी. एक अन्य महिला के साथ वह बैंक में विधवा पेंशन निकालने आई थी. मौत के बाद बैंक मौजूद लोग भी सकते में आ गये.

ये भी पढ़ें : रोहतास में गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

रोहतास : बिहार के रोहतास (Rohtas of Bihar) में आज बैंक के अंदर एक महिला की मौत होने के बाद अफरा तफरी मच गयी. महिला बैंक में पैसे की निकासी करने गई थी. इस दौरान तभी वह खड़े-खड़े ही बैंक परिसर के अंदर अचानक गिर पड़ी. जब तक लोग समझ कुछ पाते तब तक उस महिला की मौत हो चुकी थी. बैंक परिसर के अंदर महिला के मौत के बाद अफरा तफरी मच गई. नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पैसा निकालने आई थी.

ये भी पढ़ें : नालंदा में महिला बैंककर्मी की मौत, पति कार से पहुंचाने जा रहा था बैंक

बैंक में हो गयी तबीयत खराब : महिला पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में महिला विधवा पेंशन निकालने आई थी। तभी महिला की अचानक तबियत खराब हो गई और उसने दम तोड़ दी. महिला मंगलवार को बैंक के निकासी काउंटर पर लाइन में खड़ी थी. महिला की मौत पर बैंक में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पर मृतका की बेटी बैंक पहुंची और अपने सहयागियों के साथ अपनी मां के शव को ले गई.घटना के बाद परिजन का रो रोकर बुरा हाल है.

स्कूल में रसोईया का काम करती थी: महिला की मौत के बाद बैंक प्रबंधन ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने उसकी पहचान नासरीगंज थाना क्षेत्र के घरी गांव चंपा कुंवर में की गयी. वह गांव के स्कूल में रसोईयां के रूप में काम करती थी. एक अन्य महिला के साथ वह बैंक में विधवा पेंशन निकालने आई थी. मौत के बाद बैंक मौजूद लोग भी सकते में आ गये.

ये भी पढ़ें : रोहतास में गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.