ETV Bharat / state

रोहतास: परिवार वालों ने महिला को डायन बताकर बेरहमी से पीटा, पति को भी किया अधमरा

परिजनों की मार से घायल महिला को परिवार सहित गंभीर हालत में इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित कामेश्वर पासवान अपना दर्द बयां करते रोने लगते हैं. मौके पर कामेश्वर पासवान ने कहा कि जो कुछ भी हुआ उसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है.

रोहतास
लाठी डंडे से पीट-पीटकर किया अधमरा
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 10:42 PM IST

रोहतास: जिले में मंगलवार को कुछ लोगों ने एक महिला को डायन बताकर पिटाई कर दी. घटना नौहट्टा प्रखंड के चुटिया थाना क्षेत्र के तिउरा गांव की है. दबंगों ने अपने ही परिवार की एक महिला को डायन कहकर उसकी और उसके बुजुर्ग पति की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. मारपीट में घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

'इंसानियत को शर्मसार कर दिया'
बता दें कि परिजनों की मार से घायल महिला को परिवार सहित गंभीर हालत में इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित कामेश्वर पासवान अपना दर्द बयां करते रोने लगते हैं. मौके पर कामेश्वर पासवान ने कहा कि जो कुछ भी हुआ उसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है.

लाठी डंडे से पीट-पीटकर किया अधमरा

पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
साथ ही कामेश्वर सिंह ने बताया कि घटना के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. लिहाजा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. साथ ही कामेश्वर पासवान ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

रोहतास: जिले में मंगलवार को कुछ लोगों ने एक महिला को डायन बताकर पिटाई कर दी. घटना नौहट्टा प्रखंड के चुटिया थाना क्षेत्र के तिउरा गांव की है. दबंगों ने अपने ही परिवार की एक महिला को डायन कहकर उसकी और उसके बुजुर्ग पति की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. मारपीट में घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

'इंसानियत को शर्मसार कर दिया'
बता दें कि परिजनों की मार से घायल महिला को परिवार सहित गंभीर हालत में इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित कामेश्वर पासवान अपना दर्द बयां करते रोने लगते हैं. मौके पर कामेश्वर पासवान ने कहा कि जो कुछ भी हुआ उसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है.

लाठी डंडे से पीट-पीटकर किया अधमरा

पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
साथ ही कामेश्वर सिंह ने बताया कि घटना के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. लिहाजा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. साथ ही कामेश्वर पासवान ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

Intro:रोहतास। जिले के नौहट्टा प्रखंड के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तिउरा गांव में परिवार के कुछ दबंगों ने अपने ही चाचा को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।


Body:गौरतलब है कि नौहट्टा प्रखंड के चुटिया थाना अंतर्गत तिउरा गांव में अपने गोतिया परिवार के सदस्यों ने चाची को डायन बताकर उसके परिवार वालों को जमकर लाठी डंडों से पीट कर अधमरा कर दिया। जानकारी के मुताबिक परिवार के कुछ सदस्यों ने अपने चाचा के परिवार पर डायन होने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि पीड़ित कामेश्वर पासवान अपने गांव पर ही रहकर जिंदगी गुजरता है। लिहाज़ा उसका विवाद उसी के परिवार से पिछले कई महीनों से चल रहा था। पीड़िता ने बताया कि भतीजों ने ही मेरी बहू पर डायन होने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं भतीजा के अलावा खुद उसके भाई ने भी उसकी पत्नी को डायन बताकर मारने की कोशिश की थी। इसी सिलसिले में देर शाम चाचा और भतीजा ने दरवाजे पर आकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया और यह कहने लगे कि तुम लोगों ने ही मेरे बेटे पर जादू टोना किया है। जिससे मेरा बेटा आज बीमार है। बता दे कि हमला करने वालों में परिवार के ही लल्लू पासवान विमलेश पासवान साथी महेंद्र पासवान के अलावे कई महिलाएं भी शामिल थी जो घर में घुसकर लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। जिसके बाद परिवार वालों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में लाया जहां उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं परिवार वालों ने इसके खिलाफ थाने में शिकायत भी की है। लिहाजा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है वही परिवार वालों का आरोप है कि कई दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है साथ ही पीड़ित बुजुर्ग ने कहा कि पुलिस को लेकर इसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन अब तक पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला तक दर्ज नहीं किया है।


Conclusion:बहरहाल इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। क्योंकि परिवार वालों ने बुजुर्ग व्यक्ति और उसके परिवार को डायन बताकर मारपीट किया है। जिसके बाद बुजुर्ग बुरी तरीके से घायल हो गया। जिसके बाद वह अपनी मौत और जिंदगी से जूझ रहा है।

बाइट। पीड़ित
बाइट। पीड़ित का बेटा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.