ETV Bharat / state

रोहतास में महिला के साथ प्रताड़ना, ससुराल वालों पर लागया गर्भ गिराने का आरोप - ईटीवी भारत न्यूज

रोहतास में एक महिला ने अपने ससुराल वाले पर प्रताड़ना (Harassment of woman in Rohtas ) का आरोप लगाया है. महिला की शादी इसी साल मई महीने में हुई है. उसने ससुराल वालों पर मारपीट कर छह माह का गर्भ गिराने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास में महिला के साथ प्रताड़ना
रोहतास में महिला के साथ प्रताड़ना
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 9:40 PM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास में एक महिला ने अपने पति समेत ससुराल वालों पर प्रताड़ना (Woman accused husband for torture in Rohtas ), मारपीट समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगाया है. इस बाबत विवाहिता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है. महिला थाना में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ है. विवाहिता महिला इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के बडिहा मीठोपुर निवासी हजारिका सिंह की 22 वर्षीय पुत्री कविता कुमारी ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ेंः रोहतास में पति-पत्नी की मौत, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं

इसी साल मई में हुई थी शादीः पीड़ित कविता कुमारी ने ससुराल पक्ष तिलौथू थाना क्षेत्र के न्यू एरिया निवासी पति संजीत कुमार, सास शांति देवी, ससुर महेंद्र सिंह, ननद ममता देवी, नंदोई रामाशीष यादव का पुत्र गोपाल यादव पर दहेज के लिए मारपीट, मारपीट कर गर्भ गिराने, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता के मुताबिक 14 मई 2022 को दोनों पक्ष की सहमति से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार तिलौथू थाना क्षेत्र के न्यू एरिया निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र संजीत कुमार के साथ धूमधाम से शादी संपन्न हुई थी.

दहेज के लिए खाना-पीना कर दिया था बंदः पीड़िता ने बताया कि शादी के लिए पिता ने बैंक खाते से पांच लाख रुपए, तीन लाख रुपए नकद, पांच लाख सोने चांदी की जेवरात और फर्नीचर वगैरह उपहार में दिया था. शादी के दो सप्ताह बाद मेरे पति, ससुर, सास, ननंद और नंदोई ने दहेज में तीन लाख रुपए नकद और बाइक की मांग करते हुए मारपीट की जाने लगी. महिला ने बताया कि दहेज के लोभ में आकर उन लोगों ने मेरा खाना भी बंद कर दिया थी.

मामला शांत होने पर ससुराल ले गए और फिर प्रताड़ना शुरू हो गयाः मैंने प्रताड़ना की सूचना किसी प्रकार से मायके वालों को दी. काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. कुछ समय के बाद ननद ममता देवी के बहकाने पर पति संजीत कुमार ने लात मुक्का से पिटाई कर मुझे घायल कर दिया गया. काफी समझाने के बाद जब मामला शांत हुआ. तब 28 अक्टूबर 2022 को ससुराल पक्ष मुझे ससुराल ले गए. किन्तु कुछ ही दिन बाद बाद मुझे पुनः मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जाने लगी. इस दौरान मैं छह माह की गर्भवती भी थी.

मारपीट कर मेरा छह माह का गर्भ गिरा दियाः 10 नवंबर 2022 को मेरी सास और ननदोई ने मेरा गहना और कपड़ा मुझसे जबरन ले लिया तथा परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर मुझसे मारपीट की. ननदोई गोपाल यादव ने जान से मारने की धमकी दी. गर्भवती होने की जानकारी होने के बावजूद भी मेरे पति, सास और ननंद ने मारपीट के दौरान गर्भ गिराने के उद्देश्य से मेरे पेट में लात मारा दिया. इससे रक्तस्राव होने लगा तथा मेरा गर्भ खराब हो गया.

"महिला द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. दर्ज प्राथमिकी के बाद गिरफ्तारी के भय से परिवार के सदस्य घर छोड़ कर फरार बताए जाते हैं" - थानाध्यक्ष, महिला थाना

रोहतासः बिहार के रोहतास में एक महिला ने अपने पति समेत ससुराल वालों पर प्रताड़ना (Woman accused husband for torture in Rohtas ), मारपीट समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगाया है. इस बाबत विवाहिता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है. महिला थाना में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ है. विवाहिता महिला इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के बडिहा मीठोपुर निवासी हजारिका सिंह की 22 वर्षीय पुत्री कविता कुमारी ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ेंः रोहतास में पति-पत्नी की मौत, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं

इसी साल मई में हुई थी शादीः पीड़ित कविता कुमारी ने ससुराल पक्ष तिलौथू थाना क्षेत्र के न्यू एरिया निवासी पति संजीत कुमार, सास शांति देवी, ससुर महेंद्र सिंह, ननद ममता देवी, नंदोई रामाशीष यादव का पुत्र गोपाल यादव पर दहेज के लिए मारपीट, मारपीट कर गर्भ गिराने, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता के मुताबिक 14 मई 2022 को दोनों पक्ष की सहमति से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार तिलौथू थाना क्षेत्र के न्यू एरिया निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र संजीत कुमार के साथ धूमधाम से शादी संपन्न हुई थी.

दहेज के लिए खाना-पीना कर दिया था बंदः पीड़िता ने बताया कि शादी के लिए पिता ने बैंक खाते से पांच लाख रुपए, तीन लाख रुपए नकद, पांच लाख सोने चांदी की जेवरात और फर्नीचर वगैरह उपहार में दिया था. शादी के दो सप्ताह बाद मेरे पति, ससुर, सास, ननंद और नंदोई ने दहेज में तीन लाख रुपए नकद और बाइक की मांग करते हुए मारपीट की जाने लगी. महिला ने बताया कि दहेज के लोभ में आकर उन लोगों ने मेरा खाना भी बंद कर दिया थी.

मामला शांत होने पर ससुराल ले गए और फिर प्रताड़ना शुरू हो गयाः मैंने प्रताड़ना की सूचना किसी प्रकार से मायके वालों को दी. काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. कुछ समय के बाद ननद ममता देवी के बहकाने पर पति संजीत कुमार ने लात मुक्का से पिटाई कर मुझे घायल कर दिया गया. काफी समझाने के बाद जब मामला शांत हुआ. तब 28 अक्टूबर 2022 को ससुराल पक्ष मुझे ससुराल ले गए. किन्तु कुछ ही दिन बाद बाद मुझे पुनः मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जाने लगी. इस दौरान मैं छह माह की गर्भवती भी थी.

मारपीट कर मेरा छह माह का गर्भ गिरा दियाः 10 नवंबर 2022 को मेरी सास और ननदोई ने मेरा गहना और कपड़ा मुझसे जबरन ले लिया तथा परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर मुझसे मारपीट की. ननदोई गोपाल यादव ने जान से मारने की धमकी दी. गर्भवती होने की जानकारी होने के बावजूद भी मेरे पति, सास और ननंद ने मारपीट के दौरान गर्भ गिराने के उद्देश्य से मेरे पेट में लात मारा दिया. इससे रक्तस्राव होने लगा तथा मेरा गर्भ खराब हो गया.

"महिला द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. दर्ज प्राथमिकी के बाद गिरफ्तारी के भय से परिवार के सदस्य घर छोड़ कर फरार बताए जाते हैं" - थानाध्यक्ष, महिला थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.