ETV Bharat / state

रोहतास में जलजमाव की समस्या, कोरोना के बाद लोगों को सता रहा डेंगू का डर - Sadar Hospital

सासाराम में बरसात के कारण कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिल कारण स्थानीय लोगों को पहले कोरोना का डर सता रहा था और अब डेंगू का डर सताने लगा है.

-rohtas
-rohtas
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 2:28 PM IST

रोहतासः जिला मुख्यालय सासाराम में बरसात के दिनों में कई मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. जिससे लोगों को अब इस बात का डर सता रहा है कि कहीं कोरोना वायरस के बाद अब डेंगू का भी खतरा ना बढ़ जाए.

जलजमाव की समस्या
एक तरफ जहां रोहतास में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ता जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ शहर के लोग नाली के गंदे पानी में जिंदगी गुजारने को मजबूर हो रहे हैं. ऐसे में जहां कोरोना वायरस से लोगों को भय है. उससे कहीं ज्यादा बरसात के मौसम में डेंगू जैसी घातक बीमारी फैलने का भी लोगों को डर सता रहा है. लेकिन डेंगू से निपटने के लिए नगर परिषद और सदर अस्पताल कितना तैयार है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर में अब तक नगर परिषद की ओर से डेंगू से बचाव के लिए डीडीटी का छिड़काव तक नहीं किया गया है.

rohtas
जलजमाव से लोगों को हो रही परेशानी

सदर अस्पताल में नहीं है डेंगू वार्ड की व्यवस्था
वहीं दूसरी तरफ सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड तक काम नहीं कर रहा है. इस बारे में जब सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. केएन तिवारी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड पहले बनाया गया था, लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए उसे आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है. फिलहाल डेंगू के एक भी मरीज सदर अस्पताल में नहीं पहुंचे हैं.

कई मोहल्लों में जलजमाव
सासाराम शहर के वार्ड नं. 8 और न्यू एरिया मोहल्ले में पिछले कई महीनों से जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. जाहिर है जलजमाव के कारण लोगों को नाली के गंदे पानी में घुसकर अपनी जिंदगी गुजर बसर करनी पड़ रही है. इससे स्थानीय लोगों में इस बात का भी भय कायम हो गया है कि बरसात के दिनों में कहीं डेंगू का खतरा ना बढ़ जाए.

पेश है खास रिपोर्ट

नाली के गंदे पानी में रहने को मजबूर
शहर के वार्ड नं. 8 की रहने वाली महिला मंजू मंजू देवी ने बताया कि पिछले कई सालों से नाली के गंदे पानी में रहने को स्थानीय लोग मजबूर हैं. बारिश होने के बाद लोगों के घरों में नाली का गंदा पानी घुस जाता है. लिहाजा इसकी शिकायत कई बार जिलाधिकारी और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से भी की गई, लेकिन उसके बावजूद जलजमाव की स्थिति खत्म नहीं हुई. ऐसे में यहां के रहने वाले बच्चे हमेशा बीमार पड़ रहे हैं.

rohtas
घर के पास भरा नाले का पानी

क्या कहते हैं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी
इस बारे में जब नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से दवा के छिड़काव के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शहर में डेंगू से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया गया है, लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद की लापरवाही के कारण अब तक मोहल्ले में दवा का छिड़काव नहीं हुआ है.

रोहतासः जिला मुख्यालय सासाराम में बरसात के दिनों में कई मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. जिससे लोगों को अब इस बात का डर सता रहा है कि कहीं कोरोना वायरस के बाद अब डेंगू का भी खतरा ना बढ़ जाए.

जलजमाव की समस्या
एक तरफ जहां रोहतास में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ता जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ शहर के लोग नाली के गंदे पानी में जिंदगी गुजारने को मजबूर हो रहे हैं. ऐसे में जहां कोरोना वायरस से लोगों को भय है. उससे कहीं ज्यादा बरसात के मौसम में डेंगू जैसी घातक बीमारी फैलने का भी लोगों को डर सता रहा है. लेकिन डेंगू से निपटने के लिए नगर परिषद और सदर अस्पताल कितना तैयार है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर में अब तक नगर परिषद की ओर से डेंगू से बचाव के लिए डीडीटी का छिड़काव तक नहीं किया गया है.

rohtas
जलजमाव से लोगों को हो रही परेशानी

सदर अस्पताल में नहीं है डेंगू वार्ड की व्यवस्था
वहीं दूसरी तरफ सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड तक काम नहीं कर रहा है. इस बारे में जब सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. केएन तिवारी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड पहले बनाया गया था, लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए उसे आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है. फिलहाल डेंगू के एक भी मरीज सदर अस्पताल में नहीं पहुंचे हैं.

कई मोहल्लों में जलजमाव
सासाराम शहर के वार्ड नं. 8 और न्यू एरिया मोहल्ले में पिछले कई महीनों से जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. जाहिर है जलजमाव के कारण लोगों को नाली के गंदे पानी में घुसकर अपनी जिंदगी गुजर बसर करनी पड़ रही है. इससे स्थानीय लोगों में इस बात का भी भय कायम हो गया है कि बरसात के दिनों में कहीं डेंगू का खतरा ना बढ़ जाए.

पेश है खास रिपोर्ट

नाली के गंदे पानी में रहने को मजबूर
शहर के वार्ड नं. 8 की रहने वाली महिला मंजू मंजू देवी ने बताया कि पिछले कई सालों से नाली के गंदे पानी में रहने को स्थानीय लोग मजबूर हैं. बारिश होने के बाद लोगों के घरों में नाली का गंदा पानी घुस जाता है. लिहाजा इसकी शिकायत कई बार जिलाधिकारी और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से भी की गई, लेकिन उसके बावजूद जलजमाव की स्थिति खत्म नहीं हुई. ऐसे में यहां के रहने वाले बच्चे हमेशा बीमार पड़ रहे हैं.

rohtas
घर के पास भरा नाले का पानी

क्या कहते हैं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी
इस बारे में जब नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से दवा के छिड़काव के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शहर में डेंगू से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया गया है, लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद की लापरवाही के कारण अब तक मोहल्ले में दवा का छिड़काव नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.