रोहतास: भीषण गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और पानी की समस्या भी. रोहतास जिले का दक्षिणी भाग पहाड़ी क्षेत्र से घिरा हुआ है. यहां कई गांव पहाड़ी के ऊपर बसे हैं. भीषण गर्मी में जल संकट इस इलाके में गहराता जा रहा है. ऐसे में इसे दूर करने के लिए आरएलएसपी विधायक ललन पासवान ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है.
यहां कई गांव ऐसे हैं जहां पानी के लिए लोग दर-दर भटकते हैं. लिहाजा लोग पीने के पानी के लिए नदी-नालों का सहारा लेने पर मजबूर हो जाते हैं. इतना ही नहीं भीषण गर्मी में यह नदी और नाले भी पूरी तरह से सूख जाते हैं. कैमूर पहाड़ी पर कई ऐसे गांव हैं जहां पानी की समस्या को लेकर विधायक ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा है. इसके बाद डीएम पंकज दीक्षित ने आश्वासन दिया कि जिस जगह भी पानी की किल्लत है वहां टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाएगा.
पुरानी है पानी की समस्या
कैमूर पहाड़ी पर बसे गांव हसड़ी, औरैया, भरखोड़वा रेहल के अलावा कई ऐसे गांव है जहां पानी का समस्या काफी पुरानी है. इसी सिलसिले में ललन पासवान ने कहा कि कैमूर पहाड़ी पर बसे गांव में पानी की समस्या को दूर करने के लिए डीएम को अवगत कराया गया है. लोकसभा चुनावों को देखते हुए राज्य में पानी की समस्या नेताओं के वोट बैंक पर खासा असर डाल सकती है.