रोहतास: करगहर प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड सहित अन्य कामों के लिए आये ग्रामीणों ने एक ही कांउटर पर अत्याधिक भीड़ हो जाने से परेशान और कुव्यस्था से नाराज होकर जमकर रोड़ेबाजी की. इस दौरान ग्रामीणों और कर्मियों में बहस भी हुई. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कर्मी कार्यालय छोड़ भाग खड़े हुए.
ये भी पढ़ें: बाढ़ के RTPS कॉउंटर पर राशन कार्ड के लिए सुबह से लगी लम्बी कतार
काउंटर बढ़ाने की मांग को लेकर हंगामा
बता दें करगहर स्थित एक ही आरटीपीएस काउंटर पर ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण काफी धीमी गति से काम होने से लोग आक्रोशित हो गए. लोग काउंटर बढ़ाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. काफी देर से खड़े महिला और पुरूष आवेदकों का जब सब्र का बांध टूट पड़ा, तो लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी.
अफरा-तफरी का माहौल
इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आरटीपीएस काउंटर पर लगे दरवाजे को भी तोड़ दिया गया. वहीं अंदर घुसकर कर्मियों से हाथापाई करते हुए सभी कम्प्यूटर सिस्टम को भी इधर-उधर फेंक दिया गया. जिसके बाद कर्मी इधर-उधर भागने लगे. बाद में करगहर थाने की पुलिस ने भीड़ को हटाया. तब जाकर कर्मियों ने काम शुरू किया.
ये भी पढ़ें: कोयली सिमड़ा पश्चिम पंचायत भवन में हुआ आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन
"सिस्टम चार है, पर सभी सिस्टम पर काम करने से सर्वर डाउन हो जाता है. इसलिए एक ही सिस्टम पर काम किया जा रहा था. इसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है"- गौरव कुमार, आईटी सहायक