कैमूर (भभुआ): बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर उप चुनाव हो रहा है. इन चारों सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. अब चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है. 11 नवंबर यानी कि सोमवार तक ही प्रचार प्रसार किया जा सकेगा. बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी मैदान में डटी.
रामगढ़ पहुंचे प्रशांत किशोरः प्रशांत किशोर घूम-घूमकर तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में वो रामगढ़ पहुंचे. रामगढ़ में प्रचार के लिए आये प्रशांत किशोर ने लोगों की एक ऐसी समस्या को जाना जिसके कारण उनलोगों ने वोट बहिष्कार का मन बना लिया था. प्रशांत किशोर मौके पर पहुंचे. लोगों से बात करने के बाद रेलवे के अधिकारियों से बात की. उस समस्या को दूर करने का आश्वासन मिला. जिसके बाद प्रशांत किशोर ने इस क्षेत्र के स्थानीय विधायक और सांसद पर हमला किया.
क्या थी लोगों की समस्याः रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के खरसरा और महमूदगंज इलाके में रेलवे अंडरपास से गुजरने में लोगों को परेशानी होती है. अंडरपास वर्किंग नहीं होने के कारण लोगों को रेलवे लाइन क्रॉस कर आना जाना करना पड़ता है. इस वजह से आये दिन हादसा होते रहता है. इस वजह से लोगों ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. जन सुराज के प्रत्याशी सुशील सिंह कुशवाहा को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने प्रशांत किशोर को इस बात की जानकारी दी.
समस्या के समाधान की पहलः जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत की. उनकी समस्या को समझा और रेल विभाग के नाम से समस्या की एक लिखित जानकारी उनको देने की बात कही, ताकि वो रेल विभाग के सामने जनता की बात रख पाए. प्रशांत किशोर की पहल के एक दिन बाद ही अधिकारी अंडरपास के सर्वे के लिए पहुंचे. जिसके बाद उम्मीद जगी कि जल्दी ही उनकी समस्या का समाधान हो सकेगा.
रामगढ़ सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबला: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर है. जगदानंद सिंह ने अपने पुत्र अजीत सिंह को मैदान में उतारा है. मुकाबले में भाजपा की ओर से उनकी ही जाति के अशोक सिंह मैदान में हैं. प्रशांत किशोर ने कुशवाहा जाति के उम्मीदवार सुशील कुशवाहा को मैदान में उतारा है. बहुजन समाज पार्टी की ओर से अंबिका यादव के भतीजे पिंटू यादव मैदान में हैं, जिससे मुकाबला चतुष्कोणीय हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः