रोहतास: दावथ थाना क्षेत्र से गुजरने वाली ठोरा नदी में दो दिन पहले डूबे एक युवक का शव बरामद नहीं होने को लेकर ग्रामीणों ने एनएच-30 को जाम कर दिया. इस कारण तकरीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा. जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. हलांकि बाद में प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया.
दो दिन पहले डूबा था युवक
प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम कुमार ने बताया कि परडिया ग्राम के अनिल सिंह का 24 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार दो दिन पूर्व ठोरा नदी में डूब गया था, जिसे खोजने के लिए स्थानीय गोताखोर काम कर रहे थे. लेकिन शव बरामद नहीं हो सका. इससे नाराज ग्रामीणों ने एनएच-30 जोरदार प्रदर्शन किया.
एसडीआरएफ को बुलाने की मांग
मामले को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया. लोगों ने एसडीआरएफ को बुलाकर शव को खोजवाने की मांग की. वहीं, इस मामले की सूचना मिलते ही सीओ अजीत कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.