रोहतास: बिहार के डेहरी में बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस के कमांडेट आवास में विषैला सांप मिलने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में विषैले सांप (viral video of snake in Rohtas) को रेस्क्यू करने के लिए स्नेक स्नैचर को बुलाया गया. जिसके बाद स्नैचर ने सांप को पकड़ लिया. तब जाकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली. वही विषैले सांप का रेसक्यू के दौरान का वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः वैशाली में रास्ते के विवाद में लोहे की रॉड से पिटाई, VIDEO वायरल
पेड़ों के झुरमुट में छुपा था सांप: बताया जाता है कि बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस की कमांडेट आवास में सांप निकला है, वही वहां कुछ लोग इसे नाग तो कुछ लोग गेहुमन साँप बता रहे थे. तभी सांप को पकड़ने के लिए स्नेक स्नैचर को बुलाया गया . तो स्नेक स्नैचर 10 मिनट में कमांडेट आवास पहुंच गए. वहां परिसर में लगे पेड़ों के झुरमुट में सांप छुपा था. स्नैक स्नेचर ने उसके पूंछ को पकड़ कर झुरमुट से बाहर निकाला, और रेस्क्यू कर नागन को एक कपड़े के थैले में बंद कर उसे जंगल में छोड़ने के लिए ले गया.
जंगल में छोड़ा गया सुरक्षित: स्नैक स्नेचर ने बताया कि सांप को पकड़ने पर पता चला कि वो नागिन है, जो काफी खतरनाक होती है. वो चार फीट की थी, उसे स्नैक बैग में रखा गया फिर उसे बंद कर के कैमूर पहाड़ी के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है
पढ़ें-VIDEO: दरभंगा में महिला सिपाही के बैरक में निकला 5 फीट लंबा सांप, मच गई अफरातफरी