रोहतास: महिला सरपंच को गाली देना सीओ को महंगा (Circle Officer abuse female sarpanch) पड़ गया. मामला रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र का है. जहां जमीन को लेकर महिला सरपंच और सीओ के बीच विवाद हो गया. गुस्से में आकर सीओ ने महिला सरपंच को अपशब्द कह दिया. जिसका वीडियो सरपंच ने बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिले के डीएम ने जांच के आदेश दे दिए है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: भोजपुरी गाने की धुन पर लहरा रहा था कट्टा.. फेसबुक लाइव कर वीडियो किया अपलोड.. अब ढूंढ रही पुलिस
महिला सरपंच ने वीडियो वायरल किया: नौहट्टा थाना क्षेत्र के उल्हि बनाही पंचायत की महिला सरपंच पुष्पांजलि कुमारी (Sarpanch Pushpanjali Kumari) ने ही वीडियो वायरल किया है. नौहट्टा प्रखंड के अंचलाधिकारी रामप्रवेश राम के साथ महिला सरपंच का किसी जमीन को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद अंचलाधिकारी अपना आपा खो बैठे और मामला गाली गलौच तक पहुंच गया. महिला सरपंच का कहना है कि एक ही भूमि दो लोगों को बंदोबस्त किया गया है. जिसकी नापी बिना मुझे सूचना दिए हो रहा था. जब इस बात को लेकर मैंने आपत्ति जताई तो सीओ साहब बिगड़ गए और अपशब्दों को प्रयोग करने लगे. जिसके बाद मैंने उनकी वीडियो बना ली.
सीओ ने टार्चर करने का आरोप लगाया: सीओ रामप्रवेश राम (CO Rampravesh Ram) ने अपने सफाई में कहा कि महिला सरपंच मुझे टार्चर कर रही थी. मैंने कोई गाली नहीं दी है. जमीन विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि दो लोगों को एक ही भूमि का बंदोबस्त हो गया है. जिसमें एक पक्ष का तीन डेसीबल जमीन है और दूसरे पक्ष का 6 डेसीबल जमीन है. ऐसे में दोनों पक्ष के बीच लड़ाई है. जिसके निपटारे के लिए भूमि पर गया था. जिसकी सूचना महिला सरपंच को लगी तो वो हंगामा करने लगी और मेरे साथ बुरा बर्ताव किया.
डीएम ने दिए जांच के आदेश: वीडियो में अंचलाधिकारी के साथ पुलिसकर्मी भी महिला के साथ गाली गलौज करता दिख रहा है. बाद में मोबाइल छीनने की भी कोशिश हुई है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में मामले को बढ़ाता देख डीएम धर्मेंद्र कुमार (DM Dharmendra Kumar) ने जांच के आदेश दे दिए. इसके लिए टीम का गठन किया गया है. जांच टीम में भूमि सुधार उप समाहर्ता डेहरी श्वेता मिश्रा और अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रिजवान फिरदौस शामिल है.
यह भी पढ़ें: सिवान में चौकीदार के बेटे का 'पिस्टल वाला डांस' का वीडियो वायरल, पुलिस अनजान
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP