ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से 3 लड़कियों की गई आंखों की रौशनी, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लड़कियों की आंख की रोशनी चली गई. ऐसे में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में बेहतर इलाज नहीं किया जा रहा है.

अस्पताल में हंगामा
अस्पताल में हंगामा
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 4:37 PM IST

रोहतास: जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र के घर टिकन गांव में पिछले दिनों एक ही परिवार के चार लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई थी. बिजली गिरने के कारण परिवार की तीन लड़कियों के आंखों की रोशनी चली गई. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती किया. परिवार वालों ने बताया कि तीनों लड़की जिसकी उम्र 15 से लेकर 20 साल के बीच है.

परिवार वालों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 3 दिन बीत जाने के बाद भी अस्पताल में बेहतर इलाज नहीं किया जा रहा है. तीनों लड़कियों को अभी भी आंख से दिखाई नहीं पड़ रहा है. गरीब परिवार होने के कारण वे बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल नहीं जा सकते हैं.

rohtas
रोहतास सदर अस्पताल

पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक
परिजनों से मिलने पहुंचे चेनारी के पूर्व विधायक मुरारी गौतम ने डॉक्टरों से भी बात की. उन्होंने कहा कि परिजनों के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह प्राइवेट अस्पताल में तीन लड़कियों का इलाज करा सकें. उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन लापरवाही बरत रहा है.

रोहतास: जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र के घर टिकन गांव में पिछले दिनों एक ही परिवार के चार लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई थी. बिजली गिरने के कारण परिवार की तीन लड़कियों के आंखों की रोशनी चली गई. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती किया. परिवार वालों ने बताया कि तीनों लड़की जिसकी उम्र 15 से लेकर 20 साल के बीच है.

परिवार वालों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 3 दिन बीत जाने के बाद भी अस्पताल में बेहतर इलाज नहीं किया जा रहा है. तीनों लड़कियों को अभी भी आंख से दिखाई नहीं पड़ रहा है. गरीब परिवार होने के कारण वे बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल नहीं जा सकते हैं.

rohtas
रोहतास सदर अस्पताल

पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक
परिजनों से मिलने पहुंचे चेनारी के पूर्व विधायक मुरारी गौतम ने डॉक्टरों से भी बात की. उन्होंने कहा कि परिजनों के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह प्राइवेट अस्पताल में तीन लड़कियों का इलाज करा सकें. उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन लापरवाही बरत रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.