रोहतास: बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाए गए जमा खान इन दिनों बेहद चर्चा में है. दरअसल, नीतीश सरकार में पहली बार मंत्री बने नेताजी गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ टोल प्लाजा पार करते ही कायदे कानून भूल गए.
पहली बार मंत्री बने मोहम्मद जमा खान गुरुवार को पटना से अपने गृह जिले भभुआ लौट रहे थे. इसी दौरान सासाराम के टोल प्लाजा पर मंत्री जी के काफिला में शामिल दर्जन भर से अधिक गाड़ियां बिना टोल दिए धड़ा धड़ निकलती देखी गई. वहीं उनके साथ उनके समर्थकों के दर्जन भर से अधिक गाड़ियां सांय सांय बिना टोल दिए पार कर गयी.
ये भी पढ़ें:- CM नीतीश ने ऐतिहासिक भवनों के रखरखाव का दिया निर्देश, बन रही नई पॉलिसी
कुछ भी कहने से बचते रहे टोल प्रभारी
वहीं इस दौरान टोल पर तैनात कर्मी गाड़ियों को रास्ता दिखाते दिखे. पूछने पर उपस्थित टोल प्रभारी कुछ भी कहने से बचते दिखे. नेताजी को मंत्री बनने की हनक है. ऐसे में उनके काफिले को रोकने वाला कौन है? बता दें कि बहुजन समाज पार्टी छोड़कर जदयू में शामिल होते ही कैमूर के चैनपुर विधायक मो. जमा खान को बिहार सरकार में मंत्री बना दिया गया है.