रोहतास: कोरोनाकाल में आर्थिक मंदी की मार झेल रहे सब्जी विक्रताओं का गुस्सा फूट पड़ा. जिले में सब्जी विक्रेताओं ने पुलिस-प्रशासन पर उन्हें जबरन हटाने का आरोप लगाया. आक्रोशित सब्जी विक्रेताओं ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा किया.
बताया जाता है कि डेहरी स्थित स्टेशन रोड में रोहतास उद्योग समूह की जमीन पर लगने वाली सब्जी मंडी की एक हिस्से की भूमि को खाली कराया गया. इसको लेकर दुकानदारों ने हंगामा किया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे दुकानदारों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
बिना सूचना कार्रवाई का आरोप
हंगामा कर रहे दुकानदारों की मानें तो उन्हें जमीन खाली करने को लेकर कोई नोटिस नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि हमें पहले नोटिस मिलना चाहिए. उसके बाद हम भूमि खाली करेंगे. इस पर दोनों पक्षों से काफी कहासुनी हो गई. मामले को बिगड़ता देख स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.
कोरोनाकाल में प्रशासन की मनमानी
पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि वे पिछले कई सालों से सब्जी की दुकान लगा रहे हैं. इसी से उनका परिवार चलता है. लेकिन बिना किसी सूचना के ही उन्हें जबरन हटाया जा रहा है. उनके आय के लिए वैकल्पिक इंतजाम भी नहीं किया गया है. ऐसे में वे भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे.
कराया जा रहा अतिक्रमण खाली
बता दें कि पुरानी छोटी लाइन डेहरी रेलवे स्टेशन की 12 एकड़ रोहतास उद्योग समूह की भूमि के पूर्वी हिस्से में सब्जी मंडी लगती है. रोहतास उद्योग समूह की ओर से 12 एकड़ जमीन में से 7.90 एकड़ भूमि को बेच दिया गया है. जमीन खरीदने वाले लोगों की ओर से भूमि से अतिक्रमण हटाया जा रहा है.