रोहतासः जिले में शाम 6 बजे के बाद दुकान करने के आदेश से नाराज एक सब्जी दुकानदार ने अपनी सारी सब्जियां बीच सड़क पर फेंक दी. इसके साथ ही जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगा. इतना ही नहीं दुकान बंद कराने से नाराज सब्जी दुकानदार ने पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार और अंचलाधिकारी पर जम कर भड़ास भी निकाली.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना ने पकड़ा रफ्तार, शनिवार को मिले 12359 नए मरीज, सीवान में BDO की गई जान
शाम 5 बजे ही लगायी थी दुकान
दरअसल पूरा मामला सासाराम के नगर थाना के बेदा नहर के पास का है. जहां शाम 6 बजे दुकान बंद करने के आदेश का पालन कराने अंचलाधिकारी दलबल के साथ पहुंचे हुए थे. इस बीच सड़क किनारे दुकान लगाकर सब्जी बेचने वाला एक दुकानदार भड़क गया. वह चीखने चिल्लाने लगा कि शाम 5 बजे दुकान लगायी है. 6 बजे बंद करना पड़ रहा है. ऐसे में उनकी रोजी-रोटी कहां से चलेगी.
दुकानदार ने निकाला गुस्सा
सब्जी दुकानदार गुस्से में कहने लगा कि अधिकारियों की सैलरी में कमी नहीं हो रही है. लेकिन हम लोगों को कमाने नहीं दिया जा रहा है. गुस्से में उसने सभी सब्जियां बीच सड़क पर फेंक दी. सब्जी दुकानदार के इस गुस्से को देख कर अधिकारी भी सहम गए और वहां से निकलना ही मुनासिब समझा.
सब्जी पर गाड़ी चढ़ा निकल गए अधिकारी
दुर्भाग्य की बात है कि गुस्से में जिस गरीब सब्जी दुकानदार ने अपने सब्जियों को सड़क पर फेंक दिया था. उसकी सब्जी पर अपनी सरकारी गाड़ी चढ़ाते हुए साहब निकल गए.
यह भी पढ़ें- डराती है पटना के खेतान मार्केट की ये तस्वीरें, लोगों में नहीं है कोरोना का खौफ
यह भी पढ़ें- बांकाः कोरोना ने ले ली एक और डॉक्टर की जान
यह भी पढ़ें- कोविड महामारी के बीच मिली हनुमान जी की 'संजीवनी', मुफ्त ऑक्सीजन, इलाज सहित कई सुविधाएं भी